300 फिल्मों को हिट सॉन्ग देने वाले RD Barman के इन तीन गानों की एक ही अंतरा, सुनने के बाद आप भी हो जाएंगे दंग
संगीत जगत के दिग्गज संगीतकार आरडी बर्मन ने यूं तो कई शानदार गानों को बनाए हैं लेकिन एक बार उन्होंने अपने तीन गानों में एक ही तरह का अंतरा इस्तेमाल कर लिया था। दिलचस्प बात यह थी कि उनके ये तीनों गाने एक साल के अंदर रिलीज हुए। आप भी अगर फिल्मों के गाने सुनेंगे तो शायद आपका भी ध्यान इस बात पर न जाए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राहुल देव बर्मन (Rahul Dev Burman) जिन्हें 'पंचम दा' के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय फिल्म संगीत के एक महान संगीतकार थे। वह अपने अनोखे संगीत के लिए जाने जाते थे। आरडी बर्मन ने नए उपकरणों और तकनीकों का इस्तेमाल कर बॉलीवुड संगीत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
आरडी बर्मन ने संगीत जगत में कई अमिट छाप छोड़ी है। भले ही संगीत की दुनिया में कई बड़े-बड़े दिग्गज आए लेकिन कोई भी उनकी जगह नहीं ले पाया। उन्होंने अपने तीन दशक के करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में संगीत दिए हैं और ज्यादातर गाने हिट हुए हैं। मगर उनसे एक गलत हो गई। उन्होंने अपने तीन गानों में एक ही तरह का अंतरा इस्तेमाल किया।
जी हां, आरडी बर्मन ने यूं तो सैकड़ों गाने बनाए, मगर तीन गानों में वह अंतरे को अलग नहीं कर पाए। उन्होंने तीनों गानों में एक ही अंतरे का इस्तेमाल किया।
इन गानों में सेम था अंतरा
बात साल 1983 और 1984 की है, एक साल के अंदर आरडी बर्मन ने तीन फिल्मों के लिए तीन गाने बनाए, लेकिन गाने के अंतरे (गीत का टेक) एक-दूसरे से जुड़े रहे। एक ही धुन वाले तीन फिल्मों के गानों की लिस्ट देखिए...
- तुझ में क्या है दीवाने - 27 सितंबर 1983 को रिलीज हुई ऋषि कपूर और टीना मुनीम की फिल्म बड़े दिल वाला।
- पूछों न यारो - 17 फरवरी 1984 को रिलीज हुई बॉक्सर मूवी जिसमें मिथुन चक्रवर्ती और रति अग्निहोत्री लीड रोल में थे।
- ऐसा समां - 1 जून 1984 को रिलीज हुई जमीन आसमान फिल्म, लीड रोल में संजय दत्त और अनीता राज थे।
यह भी पढ़े- क्यों Raj Kapoor के लिए गाना कंपोज करने से RD Burman ने किया था इनकार
आरडी बर्मन के बेस्ट गाने
आरडी बर्मन भारतीय सिनेमा के सबसे सफल संगीतकारों में से एक थे। उन्होंने अपना करियर 60 के दशक में शुरू किया था। संगीतकार और गायक सचिन देव बर्मन और गीतकार मीरा देव बर्मन के बेटे आरडी बर्मन ने छोटे नवाब फिल्म से अपना करियर बतौर निर्देशक शुरू किया था। वह भूत बंगला, तीसरा कौन, पति पत्नी, पड़ोसन, शोले, हरे रामा हरे कृष्णा, अमर प्रेम और नमक हराम जैसी 331 से ज्यादा फिल्मों में गाने बनाए हैं। संगीत को ऊंचाइयों पर ले जाने वाले आरडी बर्मन का 4 जनवरी 1994 को निधन हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।