Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reena Roy की कार्बन कॉपी हैं बेटी सनम, बॉलीवुड हसीनाओं से सौ गुना ज्यादा सुंदर

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 02:16 PM (IST)

    Reena Roy Daughter सिनेमा जगत के दिग्गज अदाकारा के तौर पर रीना रॉय को जाना जाता है। अपने समय में वह सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार हुआ करती थीं। लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि रीना की बेटी सनम खान (Sanam Khan) भी किसी अप्सरा से कम नहीं दिखती हैं।

    Hero Image
    दिग्गज अभिनेत्री रीना रॉय की बेटी (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री की टॉप वेटरन एक्ट्रेसेज के बारे में जिक्र किया जाए तो रीना रॉय का नाम हमेशा शामिल रहेगा। 70 से 80 के दशक में रीना ने फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी का जलवा बिखेरा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं वह खूबसूरती में किसी अप्सरा से कम नहीं दिखती थीं। लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि रीना रॉय की बेटी (Reena Roy Daughter) सनम खान भी काफी सुंदर दिखती हैं और वह इस मामले में कई बी टाउन एक्ट्रेसेज पर भारी पड़ती हैं। आइए एक नजर रीना की बेटी की इस तस्वीर पर डालते हैं। 

    कौन हैं सनम खान?

    दरअसल अभिनेत्री रीना रॉय ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहसिन खान संग शादी रचाई थी। इसके कुछ समय बाद उनके घर के एक नन्ही परी का जन्म हुआ है, जिसका नाम सनम खान रखा। लेकिन बात तब बिगड़ गई, जब कुछ सालों के बाद मोहसिन और रीना रॉय का तलाक हो गया है, रीना से उनकी बेटी सनम दूर हो गईं। अपनी बेटी की कस्टडी लेने के लिए रीना ने काफी लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    हालांकि, अब रीना रॉय की बेटी सनम काफी बड़ी हो गई हैं। कुछ समय पहले मां-बेटी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। जिसमें दोनों एक साथ नजर आईं, इस फोटो को देखकर आप ये कह सकते हैं कि सनम किसी बॉलीवुड हसीना से कम नहीं दिखती हैं और उनकी चांद सी खूबसूरती किसी का भी दिल जीत सकती है। उनकी शक्ल अपनी मां रीना की तरह दिखती है।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    खास बात ये है कि सनम ने अपनी मां रीना की तरह फिल्म दुनिया में रुचि नहीं दिखाई और स्टार किड होने के बावजूद होने एक्टिंग की दुनिया में कदम नहीं रखा। इसके अलावा गौर किया रीना रॉय की तरफ तो समय के साथ अब उनका लुक काफी चेंज हो गया है, लेकिन उनकी सादगी अभी भी किसी से कम नहीं है। 

    रीना की टॉप मूवीज

    गौर किया जाए रीना रॉय की पॉपुलर मूवीज की तरफ तो उसमें कई शानदार थ्रिलर के नाम शामिल हैं। जिनमें से मुख्य फिल्मों के नाम इस प्रकार हैं- 

    • नागीन

    • वरदान

    • बारुद 

    • कर्मयोगी

    • मुकाबला

    • आशा

    • रॉकी 

    • नसीब

    यह भी पढ़ें- Reena Roy की हॉरर थ्रिलर को देखकर थिएटर्स में कांप गए थे दर्शक, 48 साल पहले मचाया था डर का तांडव