Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reena Roy की हॉरर थ्रिलर को देखकर थिएटर्स में कांप गए थे दर्शक, 48 साल पहले मचाया था डर का तांडव

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 12:13 PM (IST)

    Reena Roy हिंदी सिनेमा की वेटरन एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं। अपने करियर में एक से बढ़कर एक मूवी से फैंस का मनोरंजन करने वालीं रीना एक हॉरर थ्रिलर (Horror Thriller) का भी हिस्सा रही हैं। उनकी उस भूतिया फिल्म को देखकर थिएटर्स में दर्शक डर से कांप गए थे।

    Hero Image
    बॉलीवुड की वो हॉरर थ्रिलर (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉरर थ्रिलर सिनेमा जगत में बड़े ही लंबे अरसे से बनाई जा रही हैं। इस मामले में हॉलीवुड सिनेमा काफी आगे रहा है, लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री भी इसमें पीछे नहीं रही है। आज हम आपको वेटरन एक्ट्रेस रीना रॉय स्टारर एक हॉरर थ्रिलर के बारे में अहम जानकारी देने जा रहे हैं, जिसने 48 साल पहले सिनेमाघरों में दर्शकों को खूब डराया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माना जाता है कि इस फिल्म को थिएटर्स में रीना की इस भूतिया फिल्म को अकेले देखने की हिम्मत कोई भी नहीं करता था। आइए जानते हैं कि वह हॉरर थ्रिलर कौन सी थी। 

    रीना रॉय की हॉरर मूवी

    70 से 80 के दशक तक बॉलीवुड में टॉप की लीड एक्ट्रेस रहने वालीं रीना रॉय ने 1977 में जादू टोना नाम की एक फिल्म में काम किया था। इस फिल्म में उनके अलावा अभिनेता फिरोज खान और प्रेम चोपड़ा ने भी अहम किरदारों को अदा किया।

    फोटो क्रेडिट- imdb

    ये फिल्म उस वक्त की बेहद डरावनी मूवीज में शुमार हुई और थिएटर्स में इसे देखने के दर्शकों की चीखें निकल गई थीं। ऐसा कहा जाता है कि ऑडियंस में से कोई भी अकेले इस मूवी को हॉल में बैठकर देखने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। जादू टोना में कई खौफनाक हॉरर सीन्स दिखाए थे, जिन्होंने इस भूतिया फिल्म को और अधिक खास बनाया। 

    यह भी पढ़ें- The Conjuring Last Rites: डर की दहशत फैलाने लौटा पुराना भूत, द कोन्जूरिंग लास्ट राइट्स का खौफनाक ट्रेलर रिलीज

    क्या थी जादू टोना की कहानी 

    दरअसल फिल्म के नाम से ही ये साफ होता है कि इसमें काला जादू और भूत प्रेत की कहानी दिखाया गया है। रीना रॉय स्टारर इस फिल्म में एक छोटी बच्ची गांव के पुराने खंडर में जाती है, जहां मौजूद एक बाबा उस पर काला जादू कर देता है।

    एक छोटी सी बोतल खोलने के बाद लड़की में प्रेत आत्मा प्रवेश कर जाती है और इसके बाद वह पूरे गांव में डर का तांडव मचाती है। इस लड़की के अंदर से भूत को कैसे निकाला जाता है, उसके लिए आपको जादू टोना फिल्म को देखना होगा, जोकि यूट्यूब पर ऑनलाइन फ्री में मौजूद है।

    आपको बता दें कि जादू टोना फिल्म 1973 में आई हॉलीवुड की उस वक्त की सबसे डरावनी मूवी द एक्सॉर्सिस्ट (The Exorcist) से प्रेरित थी। बताया जाता है कि वह श्रापित फिल्म के तौर पर भी जानी गई। 

    यह भी पढ़ें- हॉरर मूवी को न बनाने की तांत्रिकों ने दी चेतावनी, रिलीज होते ही डायरेक्टर्स पर पड़ा काला जादू का उल्टा असर