Reena Roy की बहन की किस्मत सिनेमा में हुई फ्लॉप, 4 फिल्मों के बाद ही बॉलीवुड को कहना पड़ा अलविदा
Reena Roy Sister बॉलीवुड में अक्सर ये देखा गया है कि एक बहन सुपरस्टार है तो दूसरे की करियर की गाड़ी अच्छी नहीं चली। इन्हीं में एक नाम 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रीना रॉय का भी है। रीना रॉय को तो बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला लेकिन उनकी बहन को चार फिल्मों के बाद बॉलीवुड को अलविदा कहना पड़ा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में बहुत ही कम ऐसा होता है कि दो सग्गी बहनें सफल हो जाए। एक का करियर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ता है, तो दूसरे को उसकी छांव तले बस एक नाम बनकर रहना पड़ता है। फिर चाहे आप शमिता-शिल्पा को देख लें या फिर कृति सेनन और नूपुर सेनन को।
ऐसी ही बहनों की जोड़ी ने 70 और 80 के दशक में फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई। रीना रॉय ही नहीं उनकी बहन भी फिल्मों में किस्मत आजमाने आई थीं। हालांकि, उन्हें इंडस्ट्री में वह सफलता नहीं मिली, जो 'मदहोश' एक्ट्रेस को मिली। कौन हैं रीना रॉय की बहन और अब कहां हैं वह गायब, चलिए जानते हैं हर डिटेल:
सनम तेरी कसम से की थी रीना रॉय की बहन ने शुरुआत
वेटरन एक्ट्रेस रीना रॉय ने जहां 1972 में विजय अरोड़ा स्टारर फिल्म 'जरुरत' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था, तो वहीं उनकी बहन बरखा रॉय ने साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म 'सनम तेरी कसम' से अपनी शुरुआत की थी। दोनों बहनों के करियर में बस फर्क ये था कि एक एक्टिंग करके पैसे लेती थीं और दूसरी फिल्मों पर पैसा लगाती थीं।
यह भी पढ़ें- Reena Roy की कार्बन कॉपी हैं बेटी सनम, बॉलीवुड हसीनाओं से सौ गुना ज्यादा सुंदर
Photo Credit- X Account
रीना की बहन बरखा रॉय ने प्रोड्यूसर बनकर बॉलीवुड में अपनी जर्नी शुरू की थी। उनकी पहली ही फिल्म 'सनम तेरी कसम' की कहानी कादर खान ने लिखी थी। मूवी में कमल हासन, बहन रीना रॉय और जगदीप ने काम किया था। फिल्म का म्यूजिक आरडी बर्मन ने दिया था, जिसके लिए उन्हें पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। 14 मई 1982 को रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी।
पूरे करियर में बरखा रॉय ने प्रोड्यूस की सिर्फ 4 फिल्में
सनम तेरी कसम की सफलता के बाद उन्होंने 1984 में फिल्म 'करिश्मा' बनाई जिसमें कमल हासन और रीना रॉय की जोड़ी फिर दिखी। इस फिल्म में उन्हें अनिल अंबानी की पत्नी टीना मुनीम ने भी ज्वाइन किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन किया।
Photo Credit- X Account
इसके अलावा उन्होंने 2000 में शो 'इना-मीना-डीका' प्रोड्यूस किया और उनका चौथा प्रोजेक्ट साल 2020 में ग्रीन कमांडो ऑफ इंडिया आया।रीना रॉय के बहन को उनकी फिल्म ' माय फ्रेंड हुसैन' के लिए सैनफ्रांसिस्को ग्लोबल फेस्ट में दो अवॉर्ड भी मिले थे और साथ ही 10000 डॉलर भी, जिन्हें उन्होंने एनजीओ को दे दिए थे। हालांकि, इनमें से सिर्फ उनकी बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म ही चली।
बॉलीवुड के फेमस विलेन से की थी शादी
बरखा रॉय ने बॉलीवुड के फेमस विलेन रहे अभिनेता महेश आनंद से शादी की थी, लेकिन उनका तलाक हो गया था। जिसके बाद उन्होंने दूसरी शादी सरोज खान के बेटे राजू खान से की। बहन रीना रॉय की तरह ही अब बरखा रॉय भी लाइमलाइट से दूर ही रखती हैं। उन्होंने फिल्मों से भी फिलहाल दूरी बनाई हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।