Vinod Khanna ने पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान का हाथ पकड़कर किया था डांस, रेखा ने भी लगाए ठुमके
बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिनका स्टारडम सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कायम है। इन्हीं में आते हैं विनोद खन्ना (Vinod Khanna) और रेखा (Rekha)। विनोद खन्ना और रेखा का स्टारडम भी भारत के अलावा पाकिस्तान में बहुत था। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो इमरान खान के साथ डांस कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड सेलेब्स इंडस्ट्री के अलावा अक्सर क्रॉस बॉर्डर भी काम करते हैं। पहलगाम अटैक से पहले पाकिस्तान के कई कलाकार बॉलीवुड में काम कर चुके हैं लेकिन इस दर्दनाक हमले के बाद सबकुछ मना हो गया। काम करने पर सख्त पाबंदी हो गई। इसके अलावा कई बॉलीवुड कलाकार हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। इससे मित्रतापूर्ण संबंध बनते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
आज हम ऐसे ही कुछ पलों को दोबारा से याद करेंगे। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे आज भी देखो को मन इमोशनल हो जाता है। थ्रोबैक वीडियो में हिंदी सिनेमा के दिग्गज रेखा और विनोद खन्ना के साथ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और प्रधानमंत्री इमरान खान भी नजर आ रहे हैं।
(फोटो-Imdb)
यह भी पढ़ें- 12 साल छोटी एक्ट्रेस को दिल दे बैठे थे Vinod Khanna, शादीशुदा होने के बावजूद चर्चा में रही प्रेम कहानी
इमरान खान भी साथ आए नजर
इस क्लिप में रेखा और विनोद खन्ना स्टेज पर डांस करते और म्यूजिक एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान विनोद खन्ना को पाकिस्तानी अभिनेत्री बाबरा शरीफ और क्रिकेटर जावेद मियांदाद के साथ भी नाचते देखा गया।
विनोद खन्ना ने इमरान खान को भी फ्लोर पर खींच लेते हैं। पहले तो इमरान खान डांस करने से हिचकिचाते, लेकिन विनोद और जावेद मियांदाद के थोड़े प्रोत्साहन के बाद वो भी उसमें शामिल हो जाते हैं, जिससे भीड़ और भी ज़ोर से तालियां बजाने लगती है।
सिंगिंग कंसर्ट का है वीडियो?
यह क्लिप सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है। कई लोगों के लिए, यह सिर्फ एक मज़ेदार डांस वीडियो नहीं है, बल्कि बॉलीवुड और पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के बीच सांस्कृतिक संबंधों और आदान-प्रदान की याद भी दिलाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार ये वीडियो साल 1989 में हुए पाकिस्तान में एक सिंगिंग कंसर्ट की है।
View this post on Instagram
इन फिल्मों में साथ किया है काम
रेखा और विनोद खन्ना ने द बर्निंग ट्रेन, राज महल, मुकद्दर का सिकंदर, प्रेम तपस्या, राजपूत, क्षत्रिय, परवरिश, जुदाई, रखवाला, इंकार, खून का कर्ज, सत्यमेव जयते, फरिश्ते और बटवारा जैसी कई फिल्मों में स्क्रीन स्पेस शेयर किया है। विनोद खन्ना की अप्रैल 2017 में 70 वर्ष की आयु में एडवांस्ड ब्लैडर कार्सिनोमा (ब्लैडर कैंसर) की वजह से मृत्यु हो गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।