फिल्म से निकाला, सीन काटे... Rekha ने अपनी ही सहेली से छीनी मूवी, सालों बाद एक्ट्रेस का चौंकाने वाला खुलासा
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा (Rekha) को लेकर एक दिग्गज अदाकारा ने खुलासा किया है कि कैसे एक्ट्रेस ने उनसे एक फिल्म छीन ली थी और एक बड़ी फिल्म से उनका सीन भी काट दिया था। उस वक्त रेखा एक बड़ी सुपरस्टार थीं। हर ओर उनकी अदाकारी की ही चर्चा होती थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज अदाकारा रेखा (Rekha) ने एक वक्त में हिंदी सिनेमा पर राज किया है। मुख्य भूमिका निभाकर अपनी अदाकारी और खूबसूरती के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री पर अपनी अमिट छाप छोड़ी। मगर फिल्मी दुनिया में काम करने के साथ-साथ उन्होंने अपनी ही सहेली के साथ अन्याय कर दिया। उन्होंने न केवल उनसे फिल्म छीनी, बल्कि उनके सीन्स भी काट दिए।
रेखा की ये सहेली हैं सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री अरुणा ईरानी (Aruna Irani) जिन्होंने बड़े पर्दे पर वैम्प और सेकंड लीड का किरदार निभाकर एक खास जगह बनाई। हाल ही में, अरुणा ने बताया कि कैसे रेखा ने उनसे मंगलसूत्र नाम की फिल्म छीन ली थी और एक फिल्म से उनके सीन्स भी काट दिए थे।
रेखा ने अरुणा ईरानी के काटे सीन्स
लेहरान रेट्रो के साथ बातचीत में अरुणा ईरानी ने कहा, "प्रोड्यूसर्स की वजह से पिक्चर बनते-बनते 6 साल लग गए। मेरा बहुत अच्छा रोल था, सेंट्रल कैरेक्टर था। कोई भी वैसे रोल के लिए प्रार्थना करता है। फिर काफी लोगों की वजह से काट देना पड़ा (सीन)। रेखा जी ने इसकी अनुमति नहीं दी। उन्होंने कहा, ‘नहीं, अरुणा का रोल बहुत अच्छा है।’"
यह भी पढ़ें- Happy Birthday Rekha: पिता ने नहीं दिया नाम, तकलीफ से भरा था बचपन..., रेखा की ये बातें नहीं जानते होंगे आप!
Photo Credit - X
रेखा ने अरुणा से छीनी फिल्म
रेखा ने न केवल अरुणा ईरानी के फिल्म के सीन काटे बल्कि उनसे एक फिल्म भी छीन ली थी। अरुणा का कहना है कि फिल्म मंगलसूत्र से उन्होंने उन्हें बाहर करवा दिया था। बकौल एक्ट्रेस, "रेखा ने मुझे एक फिल्म से निकाल दिया, जबकि वह मेरी अच्छी दोस्त थी। वह अब भी मेरी दोस्त है लेकिन जब उन्होंने मुझे मंगलसूत्र फिल्म से निकाला, तो मैंने निर्माता से पूछा, ‘आपने मुझे साइनिंग अमाउंट देने के बाद भी मुझे क्यों निकाला?’ उन्होंने कहा, ‘रेखा जी कभी नहीं चाहती थीं कि आप फिल्म में हों।’"
Photo Credit - X
अरुणा ने आगे बताया, "जब मैंने रेखा से पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, तो उन्होंने कहा, ‘अरुणा, अगर आपने इमोशनली भूमिका को बहुत अच्छी तरह से निभाया, तो मैं फिल्म में एक वैम्प की तरह दिखने लगूंगी।’ इसलिए उन्होंने मुझे फिल्म से निकाल दिया।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।