Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 घंटे 28 मिनट की फिल्म ने गाड़ दिए थे झंडे, ऐसी कहानी जो कभी ना देखी और सुनी

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 11:28 AM (IST)

    एक्शन थ्रिलर देखने के शौकीन साल 2022 में रिलीज हुई एक फिल्म का जिक्र हमेशा करते हैं। खास बात है कि इसने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। इस फिल्म के लीड एक्टर ने ही कहानी लिखी और निर्देशन की जिम्मेदारी भी निभाई। आइए इस मूवी की पूरी डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।

    Hero Image
    इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया था धमाल (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्शन थ्रिलर फिल्मों के शौकीन अक्सर कुछ नई मूवीज की तलाश में रहते हैं। साल 2022 में एक ऐसी फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जिसके आगे कई बिग स्टारर फिल्में पीछे रह गई। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया था। इससे भी जरूरी बात फिल्म की कहानी ने दर्शकों को इंप्रेस किया और इसे देखने के दौरान लोगों को आज भी पलक झपकाने का समय नहीं मिलता है। आइए इस मूवी की डिटेल्स जानते हैं और ओटीटी पर इसे आप किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसके लीड एक्टर ने ही फिल्म का निर्देशन किया और कहानी भी खुद लिखी। जब इस मूवी ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, तो सभी के बीच इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। इसकी कहानी की भी खूब सराहना की गई।

    इस फिल्म ने मचा दिया था धमाल

    2 घंटा 28 मिनट की इस फिल्म का नाम कांतारा है। इस मूवी को जिसने भी देखा उसके मुंह से सिर्फ तारीफ निकली। मूवी के हर सीन ने लोगों को जोड़े रखने का काम किया। फिल्म में ऋषभ शेट्टी ने एक्टिंग के साथ डायरेक्शन की जिम्मेदारी भी निभाई और उनकी लिखी कहानी सभी को पसंद आई। इस फिल्म के हर एक डायलॉग को सुनने के बाद लोगों की रूह कांप गई थी।

    Photo Credit- IMDb

    यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 के सेट पर एक और अनहोनी, पलटी Rishab Shetty की नाव, भूत-प्रेत पर फिल्म बनाना पड़ रहा भारी

    क्या है कांतारा फिल्म की कहानी?

    कांतारा मूवी की कहानी दक्षिण कर्नाटक के एक गांव पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि वहां के एक राजा ने 150 साल पहले गांव के लोगों को जमीन दी थी। इसके बाद साल 1990 का समय आता है, जहां फिल्म की कहानी सेट की गई है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक ईमानदार अधिकारी उस जमीन में पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने की कोशिश में लगा होता है, जो अब एक रिजर्व जंगल है।

    Photo Credit- IMDb

    आदिवासी लोग राजा को चेतावनी देते हुए उसका वचन याद दिलवाते हैं। साथ ही कहते हैं कि अपने वचन से पीछे हटना दैव के गुस्से को भड़काने की वजह बन सकता है। लेकिन चेतावनी पर राजा की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। इसके बाद कहानी में इतना बड़ा ट्विस्ट आता है कि आप इसे देखे बिना रह नहीं पाएंगे।

    फिल्म का कलेक्शन और आईएमडीबी रेटिंग

    साल 2022 की कांतारा फिल्म ने अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। 16 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी की कमाई करीब 400 करोड़ रही थी। यही कारण है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उस समय की कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था।

    आईएमडीबी पर मूवी को 8.2 की रेटिंग मिली है और आप इस फिल्म का लुत्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें- Rishab Shetty के बर्थडे पर Kantara Chapter 1 का रोंगटे खड़े कर देने वाला पोस्टर आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म