70th National Film Award: ऋषभ को 'कांतारा' के लिए मिलेगा बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, पत्नी ने एक्टर की उतारीं आरती
70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों ने 16 अगस्त को कन्नड़ फिल्म उद्योग की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक कांतारा को उचित पहचान दी । कन्नड़ अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने कांतारा में अपने असाधारण प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता । एक और मील का पत्थर जोड़ते हुए फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ मनोरंजक फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हर साल की तरह इस साल भी 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा 16 अगस्त, 2024 को की गई थी, जिसमें कर्नाटक फिल्म कांतारा ने बेस्ट एंटरटेनिंग फिल्म और बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया।
इस उपलब्धि के बाद अभिनेता ऋषभ शेट्टी के फैंस और परिवार के बीच जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। पिछले तीन दिनों से सोशल मीडिया पर अभिनेता को ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं। इस बीच एक्टर की पत्नी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह उनकी आरती उतारती नजर आ रही हैं।
प्रगति शेट्टी ने यूं मनाया जश्न
अभिनेता ऋषभ शेट्टी की वाइफ प्रगति शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने देर रात इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ऋषभ की आरती उतारती नजर आ रही हैं। पति के नेशनल फिल्म अवॉर्ड की जीत के बाद प्रगति बेहद खुश है और उन्होंने इसे बेहद खास अंदाज में इसे सेलिब्रेट किया है और कैप्शन में लिखा- गर्व के साथ चांद पर। सिनेमा के प्रति उनके समर्पण और जुनून को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। कड़ी मेहनत, देर रात और बलिदान वास्तव में सफल रहे हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- 'Kantara देख आज भी खड़े हो जाते हैं रोंगटे', Jr NTR और यश ने नेशनल अवॉर्ड पर Rishab Shetty को दी बधाई
साल 2022 में आई थी फिल्म कांतारा
बता दें, ऋषभ की फिल्म कांतारा साल 2022 में रिलीज हुई थी, जिसका प्रीक्वल कांतारा चैप्टर 1 जल्द ही रिलीज होने जा रहा है। इस फिल्म को पैन इंडिया में फैंस और क्रिटीक्स की खूब सराहना मिली थी। बता, दें इस फिल्म में उन्होंने न केवल इस फिल्म में लीड रोल प्ले किया है बल्कि इसे डायरेक्ट भी किया है।
अभिनेता ने फैंस का जताया आभार
बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने के बाद अभिनेता ऋषभ शेट्टी काफी खुश हैं और उन्होंने अपनी खुशी बीते दिनों सोशल मीडिया पर भी साझा की थी। एक्टर ने लिखा था 'मैं कंतारा के लिए इस राष्ट्रीय पुरस्कार के सम्मान से वास्तव में बहुत खुश हूं। मैं इस फिल्म का हिस्सा रहे सभी लोगों, कलाकारों, तकनीशियनों और स्पेशल रूप से होम्बले फिल्म्स की टीम का दिल से आभार व्यक्त करता हूं'।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।