Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे बहकाया गया...' शादीशुदा होने के बावजूद इस अभिनेत्री से थी Rishi Kapoor के अफेयर की चर्चा, फिर किया इनकार

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 08:53 PM (IST)

    ऋषि कपूर और जूही चावला बॉलीवुड की लोकप्रिय जोड़ी थी। उन्होंने कई सफल फिल्मों में साथ काम किया जिनमें से चांदनी रिश्ता हो तो ऐसा और बोल राधा बोल शामिल हैं। ऋषि कपूर ने जिन हीरोइनों के साथ काम किया उनमें से कईयों के साथ उनका नाम जोड़ा गया। जूही चावला भी उनमें से एक थीं जिससे उनके अफेयर की चर्चा थी।

    Hero Image
    ऋषि कपूर और जूही चावली साथ में (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं। एक्टर अपने जमाने के मोस्ट रोमांटिक हीरोज में से थे इस वजह से उन्होंने जिन हीरोईनों के साथ काम किया उनके साथ उनका नाम जुड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उड़ी थी जूही चावला संग अफेयर की खबरें

    शादीशुदा होने के बावजूद उनके अफेयर की खबरें उस समय जोरों पर थीं। ऋषि कपूर और जूही चावला ने बोल राधा बोल और साजन का घर जैसी फिल्मों में काम किया। दर्शकों ने उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया और जल्द ही दोनों के बीच लिंक-अप की अफवाहें भी फैलने लगीं। कहा जाता है कि ऋषि कपूर नीतू कपूर से शादीशुदा होने के बावजूद जूही चावला को डेट कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें: ब्लॉकबस्टर डेब्यू के बाद भी फ्लॉप कहलाई एक्ट्रेस, Rishi Kapoor को ठहराया अपनी नाकामयाबी का जिम्मेदार

    ऋषि कपूर ने अपनी सफाई में क्या कहा?

    हालांकि, साल 1997 में मूवी मैगज़ीन को दिए एक इंटरव्यू में ऋषि ने स्पष्ट किया कि ये अफवाहें केवल पब्लिसिटी स्टंट थीं। जूही चावला को लेकर अटकलों के बारे में पूछे जाने पर ऋषि कपूर ने कहा था,"जूही का मामला पब्लिसिटी के लिए था। मुझे इसके लिए दिमाग में भर दिया गया क्योंकि मुझे बताया गया था कि स्क्रीन पर मेरी रोमांटिक छवि बहुत अच्छी है, इसलिए मुझे जूही के साथ रोमांटिक लिंक-अप करना चाहिए।"

    अमृता सिंह को बोले बकवास

    बता दें कि उस समय ऋषि कपूर का नाम केवल जूही चावला के साथ ही नहीं जुड़ा था। उनका नाम अमृता सिंह के साथ भी जोड़ा गया था। हालांकि, ऋषि ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा,"जूही और अमृता सिंह? बकवास। अमृता मेरी पसंद की नहीं थी।"

    पति के नाम का इस्तेमाल करती हैं - नीतू

    इसी इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने कहा था कि उन्होंने कई सारी हीरोइनों को लॉन्च किया है। ऋषि ने कहा कि उनका किसी भी एक्ट्रेस के साथ गलत संबंध नहीं था बल्कि वो काजोल, पद्मिनी कोल्हापुरे जैसी एक्ट्रेस को बच्चे की तरह ट्रीट करते थे। इस इंटरव्यू में नीतू कपूर भी ऋषि के साथ थीं। उन्होंने ऋषि के सपोर्ट में कहा था कि जितनी भी नई हीरोइन हैं वो जानबूझकर उनके पति का नाम पब्लिसिटी के लिए लेती हैं।

    यह भी पढ़ें: जब बिना बताए ही Rishi Kapoor की अचानक करवा दी गई थी सगाई, नीतू कपूर को याद आया 46 साल पुराना पल