केक के लिए फ्लाइट में लड़ बैठे थे Rishi और Neetu Kapoor, वीर दास ने 18 साल बाद सुनाया किस्सा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर के प्यार के किस्से बॉलीवुड की गलियों में चर्चा में थे। दोनों की लव मैरिज हुई थी। अब कॉमेडियन वीर दास ने कपल की लाइफ से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। वीर ने बताया कि एक बार कपल फ्लाइट में केक के लिए लड़ रहे थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली।कॉमेडियन और एक्टर वीर दास ने साल 2007 में दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के साथ नमस्ते लंदन में काम किया था। उनका रोल भले ही बहुत छोटा था लेकिन सबको उनकी भूमिका आज भी याद है।
ऋषि कपूर और नीतू का हुआ था झगड़ा
अब शूटिंग के लगभग 18 साल बाद वीर दास ने ऋषि कपूर के साथ काम करने की अपनी कई प्यारी यादें शेयर कीं। हाल ही में साक्षी शिवदासानी और नैना भान के "मोमेंट ऑफ़ साइलेंस" पॉडकास्ट में बात करते हुए, उन्होंने उस अजीब पल को याद किया जब एक फ्लाइट में ट्रेवल करने के दौरान ऋषि कपूर और अभिनेत्री नीतू कपूर आपस में झगड़ा करने लगे थे।
यह भी पढ़ें- इस हीरोइन ने Rishi Kapoor को मारे थे 8 जोरदार थप्पड़, पिता Raj Kapoor की वजह से पड़े थे तमाचे!
केक के लिए लड़ बैठे एक्टर
वीर दास ने दिवंगत ऋषि कपूर की नीतू कपूर से बहस को याद करते हुए कहा, “मैं फ्लाइट के पिछले हिस्से में बैठा था और फ्लाइट के आगे की तरह ही मुझे बिजनेस क्लास में कपल के बीच कुछ चिक-चिक सुनाई दे रही थी कि ‘तुम केक नहीं खा सकते.’ ‘मैं केक खाना चाहता हूं।’ ‘तुम्हें केक खाने की इजाजत नहीं है। डॉक्टर ने केक खाने से मना किया है।’ ‘मुझे केक चाहिए। क्या बकवास है?’ तभी ऋषि कपूर खड़े हो गए।”
वीर दास को दिया था आशीर्वाद
वीर ने बताया कि नीतू स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्हें मीठा खाने से मना कर रही थीं तो ऋषि कपूर इतने नाराज हो गए कि वो अपनी बिजनेस क्लास की सीट से उठकर उनके पास आकर बैठ गए। ऋषि कपूर ने कहा, ‘बेटा, तेरा नाम क्या है?’ मैंने कहा, ‘सर, वीर दास।’ उन्होंने कहा, ‘बेटा, मुझसे हाथ मिलाओ।’ जब आप ऋषि कपूर से हाथ मिलाते हैं, तो आप ‘कर्ज़’ वाली टीना मुनीम बन जाते हैं। समझ रहे हैं मैं क्या कह रहा हूं? आपकी सारी मर्दाना ऊर्जा खत्म हो जाती है और आप उस पल उनकी हीरोइन बन जाते हैं। तो, मैं उनसे हाथ मिला रहा था और मैंने सोचा, ‘ये ‘कर्ज़’ वाला बंदा ही है ना?’ मैंने उनसे हाथ मिलाया, और उन्होंने कहा, ‘बेटा, तू बहुत अच्छा एक्टर है। मुझसे हाथ मिलाओ और वादा करो कि तुम एक्टिंग करते रहोगे।”
67 साल की उम्र में हुआ निधन
ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने 22 जनवरी, 1980 में शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं - रिद्धिमा कपूर साहनी और अभिनेता रणबीर कपूर। लंबी बीमारी के चलते 30 अप्रैल, 2020 को 67 वर्ष की आयु में मुंबई में अभिनेता का निधन हो गया। वह लगभग दो साल से ल्यूकेमिया से जूझ रहे थे, लेकिन 2020 में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।