करीना के तैमूर-जेह से ज्यादा क्यूट है Chak De India एक्ट्रेस का बेटा, गणेश चतुर्थी पर दिखाई पहली झलक
Sagarika Ghatge Son शाह रुख खान की सुपरहिट फिल्म चक दे इंडिया एक्ट्रेस सागरिका घटके ने कुछ महीने पहले बेटे को जन्म दिया। फॉर्मर इंडियन क्रिकेटर जहीर खान (Zaheer Khan) की पत्नी सागरिका ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने लाडले की पहली झलक दिखाई है जो हद से ज्यादा क्यूट हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड किड्स को लेकर अक्सर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म रहता है। फिर चाहें करीना कपूर के बेटे तैमूर और अली खान हो या फिर आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर। क्यूटनेस मामले में करीना के छोटे नवाब जेह और तैमूर का जिक्र किया जाता है। लेकिन अगर आप एक्ट्रेस सागरिका घटके जहीर खान (Zaheer Khan) के बेटे की तस्वीरों को देख लेंगे तो आप उन दोनों को भूल जाएंगे।
शाह रुख खान की फिल्म चक दें इंडिया से पहचान बनाने वालीं अभिनेत्री सागरिका घटके ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने लाडले (Sagarika Ghatge Son) की पहली झलक दिखाई है।
बेहद क्यूट है सागरिका और जहीर का बेटा
बुधवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर सागरिका घटके ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। इन फोटो में वह घर में अपने पति जहीर खान और बेटे फतेह सिंह खान संग गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
इस दौरान सागरिका के बेटे की पहली झलक भी देखने को मिली है। क्यूट सा फेस और झील जैसी आंखों वाला उनका लाडला अन्य बॉलीवुड किड्स से कई गुना सुंदर दिख रहा है। सोशल मीडिया पर भारतीय टीम पूर्व तेज गेंदबाज जहीर और सागरिका के बेटे की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस उनपर जमकर और कमेंट कर रहे हैं।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
क्यूटनेस के मामले में फतेह सिंह खान, राहा कपूर, तैमूर, जेह और बेबी दुआ से कहीं गुना ज्यादा लवली दिख रहा है। कुल मिलाकर कहा जाए तो सागरिका घटके का बेबी ब्वॉय इस वक्त बी टाउन में हर किसी का फेवरेट बन गया है।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
मालूम हो कि 16 अप्रैल 2025 को जहीर खान और सागरिका घटके के घर पर बेटे के रूप में एक नन्हा मेहमान आया। अब जन्म के करीब 4 महीने बाद इन दोनों ने अपने लाडले की पहली झलक सबके सामने पेश की है, जिसकी तस्वीरें लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं।
कब हुई थी जहीर और सागरिका की शादी
जहीर खान और सागरिका घटके ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया। इसके बाद 23 नवंबर 2017 को इन दोनों अपने प्यार को शादी का नाम दिया। ऐसे में शादी के करीब साढ़े सात बाद इनके घर पर में किलकारी गूंजी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।