Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई अटैक से सहमे Saif Ali Khan! ढूंढ लिया नया ठिकाना, बोले- 'यह सेफ है और यहां...'

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 12:17 PM (IST)

    अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के ऊपर इसी साल जनवरी महीने में चाकू से हमला किया गया था जिसके चलते वह कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे थे। अब वह बिल्कुल ठीक हैं। मगर सैफ ने अपना एक नया ठिकाना ढूंढ लिया है। अभिनेता ने दूसरे देश में अपनी प्रॉपर्टी खरीद ली और कहा है कि वहां रहकर उन्हें सुरक्षित महसूस हो रहा है।

    Hero Image
    सैफ अली खान ने दूसरे देश में खरीदी नई प्रॉपर्टी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैफ अली खान कुछ समय पहले अपने ऊपर हुए हमले को लेकर काफी चर्चा में थे। जनवरी महीने में अभिनेता के घर में उन पर चाकू से हमला किया गया था। अभिनेता कई दिनों तक लीलावली अस्पताल में भर्ती थे और उनकी सर्जरी भी हुई थी। वहीं एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर ही हमला करना, सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है, वो भी मुंबई जैसे शहर में जिसे लोग सुरक्षित मानते हैं। यहां तक कि सेलिब्रिटीज भी काफी हैरान रह गए थे। अब तीन महीने बाद सैफ ने दूसरे देश में एक घर खरीदा है जिसे उन्होंने सुरक्षित बताया है।

    दोहा में खरीदी प्रॉपर्टी

    सैफ अली खान ने कतर में एक लग्जरी घर खरीदा है जिसे उन्होंने अपना दूसरा घर बताया है। सैफ ने कतर के दोहा में सेंट रेजिस मार्सा अरबिया आइलैंड द पर्ल में एक आलीशान प्रॉपर्टी खरीदी है। एक इवेंट में अभिनेता ने अपने नए घर के बारे में बात की है। मिड-डे के मुताबिक, अभिनेता ने कहा, "छुट्टियों के लिए बने घर या दूसरे घर के बारे में सोचिए। कुछ चीजें हैं जिनके बारे में मैं सोचता हूं। एक तो यह कि यह बहुत दूर नहीं है और आसानी से पहुंचा जा सकता है।"

    यह भी पढ़ें- प्रियदर्शन की फिल्म में आम हीरो से अलग होगा Saif Ali Khan का किरदार, एक्टर ने खुद किया कंफर्म

    सेफ्टी पर्पस के लिए लिया घर?

    ज्वेल थीफ एक्टर ने आगे कहा, "और फिर दूसरी सबसे जरूरी बात यह है कि यह बहुत सुरक्षित है और वहां रहना बहुत अच्छा लगता है। एक आईलैंड के अंदर एक आईलैंड का कॉन्सेप्ट भी बहुत शानदार और सुंदर है। यह रहने के लिए वाकई एक प्यारी जगह है। जब आप वहां होते हैं तो आपको जो एहसास होता है वह सबसे जरूरी है। व्यू, खाना, लाइफस्टाइल और जीने की गति और ये कुछ चीजें हैं जिसके चलते मैंने यह फैसला लिया।"

    Saif ALi Khan

    Photo Credit - Instagram

    सैफ ने दोहा में ही क्यों खरीदी प्रॉपर्टी?

    आगे सैफ अली खान ने आखिर दोहा में ही क्यों प्रॉपर्टी खरीदी? इस बारे में कहा, "मैं वहां कुछ काम करने गया था और मैं किसी चीज की शूटिंग कर रहा था। मैंने उस प्रॉपर्टी को देखा और मुझे यह अच्छा लगा। यहां प्राइवेसी के साथ लग्जरी का भी एहसास था जो मुझे भा गया। खाना, मेन्यू और बाकी चीजें भी मुझे पसंद आईं। कुल मिलाकर मेरा मतलब है कि यह घर से दूर घर जैसा महसूस हुआ, इसलिए यह बहुत आसान था। दिलचस्प बात यह है कि यहां शांति है जिसकी आप तलाश में हैं।"

    यह भी पढ़ें- सैफ अली खान अटैक मामले पर पहली बार बोलीं बहन Soha Ali Khan, कहा- 'चीजें गलत हो सकती थीं'