Saif Ali Khan को पहली फिल्म से किया गया था OUT, डायरेक्टर ने कहा था- 'गर्लफ्रेंड छोड़ो या फिर...'
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने साल 1993 में फिल्म परंपरा से डेब्यू किया था। हालांकि यह उनकी पहली फिल्म नहीं थी। उनकी पहली फिल्म से उन्हें रातोंरात बाहर कर दिया गया था और एक नए एक्टर को कास्ट कर लिया गया था। इसकी वजह आपको हैरान कर देगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का नाम हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में दर्ज है। उन्हें इंडस्ट्री में 30 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है और वह अपने अभिनय प्रदर्शन के दम पर फिल्मी दुनिया में छाए रहते हैं। यूं तो हर किसी को मालूम है कि सैफ ने साल 1993 में फिल्म परंपरा से डेब्यू किया था। मगर यह उनकी पहली फिल्म नहीं थी।
जी हां, सैफ अली खान परंपरा से एक साल पहले ही फिल्मी दुनिया में डेब्यू कर लेते, लेकिन उन्हें अचानक फिल्म से बाहर कर दिया गया था और उनकी जगह किसी और एक्टर को कास्ट कर लिया गया था। यह फिल्म थी बेखुदी जिसमें काजोल (Kajol) और कमल सदाना लीड रोल में थे।
गर्लफ्रेंड के चक्कर में बाहर हुए सैफ?
राहुल रवैल के निर्देशन में बनी फिल्म बेखुदी में पहले सैफ अली खान को कास्ट किया गया था। अभिनेता ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन फिर एक दिन उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया। इसके पीछे की एक वजह सैफ की गर्लफ्रेंड को माना जाता है।
वाइल्ड फिल्म्स इंडिया के मुताबिक, सैफ ने अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा था, "स्ट्रगल का मतलब क्या होता है? ऑटो रिक्शा में बैठो और 10 चक्कर काटो। किसी के ऑफिस में 3 घंटे के लिए बैठो। इसे स्ट्रगल कहते हैं। मेरा स्ट्रगल भी था लेकिन अलग था। मुझे अपनी पहली फिल्म से निकाल दिया गया क्योंकि मेरे डायरेक्टर साहब ने कहा था कि या तो तुम अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ दो या फिल्म करो। ये एक नैतिक विकल्प था।"
यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan Case: 'मैं निर्दोष हूं, झूठी कहानी...', आरोपी शरीफुल इस्लाम ने कोर्ट से मांगी जमानत
Photo Credit - X
डायरेक्टर को पसंद नहीं आया था सैफ का ये सीन
वहीं, 2020 में मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने रिवील किया था कि शायद राहुल को उनकी परफॉर्मेंस अच्छी नहीं लगी होगी, इसीलिए उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने कहा था, "मुझे बनावटी जाले चीरकर बाहर आना था और एक लाइन गानी थी, 'चाहत की राहों में, क्यों इतना डरती है'। यह आसान नहीं था क्योंकि 'चाहत की राहों में' से 'क्यों इतना डरती है' तक आते-आते मेरे हाव-भाव बदलने लगे।मैंने वाकई बहुत बुरा प्रदर्शन किया होगा क्योंकि इसके तुरंत बाद राहुल रवैल ने मुझे फिल्म से बाहर निकाल दिया और कहा कि मैं इंट्रेस्ट नहीं दिखा रहा हूं। मुझे मानना होगा कि वह सीन बहुत खराब था।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।