Ahaan Panday की ऋतिक-रणबीर से तुलना पर अमीषा पटेल की दो टूक, बोलीं- 'बाप तो बाप है'
इस वक्त फिल्म सैयारा (Saiyaara) और उसकी कास्ट की चर्चा हर तरफ हो रही है। डेब्यू फिल्म से शोहरत हासिल करने वाले एक्टर अहान पांडे (Ahaan Panday) की तुलना ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर से हो रही है। इस मामले को लेकर अब अभिनेत्री अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की तरफ से एक हैरान करने वाला बयान आया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म सैयारा (Saiyaara) से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वाले अभिनेता अहान पांडे (Ahaan Panday) के नाम की इस वक्त खूब चर्चा हो रही है। जिस तरह से अहान ने सैयारा में सिंगर क्रिस कपूर की भूमिका को अदा किया है, उसको लेकर उनकी काफी तारीफ की जा रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तबका उनकी तुलना ऋतिक रोशन (Hirithik Roshan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जैसे सुपरस्टार्स से कर रहे हैं।
इस मामले को लेकर अमीषा पटेल (Ameesha Patel) से एक सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में गदर 2 अभिनेत्री ने हैरान करने वाला जवाब दिया है। आइए जानते हैं कि अमीषा ने क्या कहा है।
अहान को लेकर क्या बोलीं अमीषा
हाल ही में अमीषा पटेल ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर आस्क मी सेशन रखा। इस दौरान एक यूजर ने उनसे सैयारा स्टार अहान पांडे की तुलना ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर से होने के मामले को लेकर सवाल पूछा, जिसके जवाब में अमीषा ने बड़ा बयान दिया और कहा-
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
यह भी पढ़ें- ब्वॉयफ्रेंड के साथ Saiyaara देखने पहुंचीं Shraddha Kapoor, बचते बचाते चुपचाप थिएटर से निकलते आईं नजर
मैंने अभी सैयारा को नहीं देखा है, लेकिन मैं इसके लिए अहान को शुभकामनाएं देना चाहती हूं। नए कलाकार के तौर पर वह काफी प्रॉमिसिंग लग रहे हैं। लेकिन बाप तो बाप है और बेटा तो बेटा ही होगा। अधिकांस सुपरस्टार से हटकर डुग्गु (ऋतिक रोशन) आगे वॉर लेकर आ रहे हैं। इस तरह से अमीषा पटेल ने डेब्युटांट अहान पांडे की तुलना को लेकर अपनी राय रखी है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
ये पहला मौका नहीं है, जब अभिनेत्री ने किसी मामले को लेकर अपना रिएक्शन दिया है, इससे पहले भी वह अपने बेबाक अंदाज को लेकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं। अमीषा पटेल के अलावा वरुण धवन, रणवीर सिंह, श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट और आमिर खान जैसे कई फिल्मी सितारों ने सैयारा फिल्म की तारीफ की है। इसके साथ ही उन्होंने अहान पांडे और अनीत पड्डा के काम की भी प्रशंसा की है।
सैयारा की बॉक्स ऑफिस पर आई सुनामी
बॉक्स ऑफिस पर अहान पांडे की सैयारा ने धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया है। अब तक रिलीज के 5 दिन के भीतर इस रोमांटिक मूवी 130 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर कमाई के मामले में एक नई सुनामी लायी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।