Saiyaara On OTT: थिएटर के बाद अब OTT पर छाने के लिए तैयार 'सैयारा', जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम
Saiyaara OTT Release अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़े और लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई। अब मोहित सूरी की यह म्यूजिकल-रोमांटिक फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। फिल्म थिएटर्स में 18 जुलाई को रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोहित सूरी की सैयारा ने दर्शकों के बीच एक अलग ही क्रेज पैदा कर दिया। 18 जुलाई थिएटर्स में रिलीज हुई सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई तो की ही साथ ही दर्शकों का खूब दिल भी जीता और इसीलिए अब तक फिल्म थिएटर्स में चल रही है और दर्शक इसकी ओर खींचे चले आ रहे हैं। हालांकि 14 अगस्त को वॉर 2 और कुली जैसी बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं जिसकी वजह से इसकी कमाई और स्क्रीन पर असर पड़ सकता है। लेकिन अब आप इसे घर पर बैठकर भी एंजॉय कर सकते हैं क्योंकि सैयारा कुछ ही दिनों में ओटीटी पर अवेलेबल होगी।
कब और कहां होगी सैयारा रिलीज
मेकर्स ने सैयारा के ओटीटी पर रिलीज होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट तो नहीं की है लेकिन कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसकी ओटीटी रिलीज की पुष्टि की है। उन्होंने OTTFLIX एक पोस्ट को अपनी स्टोरी पर शेयर किया है जिसमें लिखा है कि सैयारा 12 सितंबर, 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। शानू शर्मा ने इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिससे हिंट मिलती है सैयारा अगले महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें- Saiyaara की सक्सेस पार्टी में दिखी Ahaan और अनीत की रियल लाइफ केमिस्ट्री, एक्ट्रेस को किस करते नजर आए कृष कपूर
बड़े स्टार की फिल्मों से मिली टक्कर
अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' और तृप्ति डिमरी-सिद्धांत चतुर्वेदी की 'धड़क 2' जैसी नई फिल्मों की रिलीज के बावजूद 'सैय्यारा'ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए रखी और अच्छी खासी कमाई की, कई रिकॉर्ड्स भी तोड़े।
बॉक्स ऑफिस पर की शानदार कमाई
मोहित सूरी की फिल्म की कहानी और म्यूजिक दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहा। सैयारा से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपने करियर की शुरुआत की और दोनों ही सितारों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा की वाईआरएफ द्वारा निर्मित, 'सैयारा' भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली डेब्यू कलाकारों की फिल्म बन गई है, जिसने दुनिया भर में ₹500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है - जिसमें इंडिया का नेट कलेक्शन ₹315 करोड़ शामिल रुपये है।
इस फिल्म में राजेश कुमार, गीता अग्रवाल, शाद रंधावा, शान ग्रोवर, आलम खान और वरुण बडोला जैसे कलाकारों ने सपोर्टिंग रोल निभाए हैं। यह फिल्म अब 2025 की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है इससे आगे केवल छावा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।