OTT Release: अगले दो महीने में दर्शकों को मिलेगा भरपूर मसाला, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में
इस हफ्ते स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर हिंदी फिल्में और कई सारे शोज रिलीज होने वाले हैं। अगर आप कुछ नया देखना चाहते हैंतो आज आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जो ओटीटी के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। इनमें सैयारा से लेकर सन ऑफ सरदार 2 और धड़क जैसी फिल्में शामिल हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले दो महीनों बॉलीवुड फैंस के लिए बेहद खास रहे क्योंकि इस बीच सिनेमाघरों में कई सारी बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुईं। रोमांस से लेकर कॉमेडी और सोशल ड्रामा तक, हमें कई तरह की फिल्में मिलीं। इसकी शुरुआत अनुराग बसु की 'मेट्रो इन द डिनो' जिसने अपने दिलकश गानों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और इसके बाद मोहित सूरी की 'सैय्यारा' ने बॉक्स ऑफिस का गणित ही बदलकर रख दिया। अब इन सभी फिल्मों को रिलीज हुए एक से दो महीने बीत गए हैं। मेट्रो इन दिनों 4 जुलाई को और धड़क 18 जुलाई को रिलीज हुई थी।
अब इन मूवीज के ओटीटी रिलीज का समय आ गया है जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेज हैं। आज आपको इन्हीं मूवीज के बारे में बताएंगे। इसमें सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 भी शामिल हैं।
धड़क 2
धड़क 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की लव स्टोरी दिखाई गई है। शाजिया इकबाल द्वारा निर्देशित, धर्मा प्रोडक्शंस की यह फिल्म तमिल क्लासिक 'परियेरुम पेरुमल' का आधिकारिक रीमेक है। कहानी जाति-आधारित भेदभाव से जूझ रहे एक युवा लॉ स्टूडेंट नीलेश और प्रेम और सामाजिक बाधाओं के बीच फंसी एक संपन्न महिला विधि की है। फ़िल्म को अपनी संवेदनशील कहानी और अभिनय के लिए आलोचकों की प्रशंसा मिली, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर ज़्यादा सफल नहीं रही। हालांकि नेटफ्लिक्स इसका डिजिटल होम होगा, लेकिन स्ट्रीमिंग की तारीख 12 सितंबर से 26 सितंबर के बीच होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- Emily in Paris Season 5 on OTT: फिर पेरिस में 'एमिली' की जिंदगी में होगा ड्रामा, इस दिन आ रहा 5वां सीजन
सैयारा
अहान पांडे और अनीत पड्डा अभिनीत, मोहित सूरी की इस प्रेम कहानी ने दर्शकों के दिलों पर ऐसा असर डाला जैसा हाल के दिनों में किसी और फिल्म ने नहीं किया। यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित,एक अच्छे बजट में बनी यह फिल्म 300 करोड़ रुपये की ब्लॉकबस्टर साबित हुई। सैयारा न केवल बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक फिल्म बनी, बल्कि न्यूकमर्स के साथ भी यह सबसे बड़ी सफलता साबित हुई। ओटीटी रिलीज़ की बात करें तो यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग होगी। फिल्म 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
मेट्रो इन दिनों
अनुराग बसु की मल्टीस्टारर मेट्रो इन दिनों को ऑडियंस ने उतना प्यार नहीं दिया जितना इसके पहले पार्ट 'लाइफ इन ए मेट्रो' को दिया था। हालांकि इसके गानों को चार्टबस्टर में जगह मिली। आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फज़ल, फातिमा सना शेख, नीना गुप्ता और अनुपम खेर अभिनीत, यह म्यूजिकल फिल्म कथित तौर पर अगस्त के अंत या सितंबर की शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी।
सन ऑफ सरदार 2 ओटीटी रिलीज
सन ऑफ़ सरदार 2, 2012 की कॉमेडी फ़िल्म का सीक्वल है। इसमें अजय देवगन जस्सी के रूप में वापसी कर रहे हैं, साथ ही मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा और मुकुल देव भी अपनी आखिरी ऑन-स्क्रीन भूमिका में हैं। विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़क 2 से टकराई। फिल्म सितंबर के अंत में बड़े पर्दे पर रिलीज हो सकती है।
मां
काजोल स्टारर हॉरर मूवी मां को सिनेमाघरों में दर्शकों से खूब प्यार मिला। ये फिल्म 22 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
यह भी पढ़ें- Friday Release: इस शुक्रवार थिएटर में आएगा भूचाल और OTT पर होगा धमाल, बिल्कुल भी मिस न करें ये Binge Watch
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।