Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli ने नाइट क्‍लब में जो किया, उसके कारण बन गई फिल्‍म Saiyaara? मोह‍ित सूरी आज भी नहीं भूले वो बात

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 08:52 PM (IST)

    छावा के बाद अगर किसी फिल्म का सिक्का बॉक्स ऑफिस पर चला तो वह डेब्यू स्टार अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा थी। इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। क्या आपको पता है कि फिल्म में कृष का किरदार विराट कोहली से इंस्पायर है?

    Hero Image
    विराट कोहली से इंस्पायर है सैयारा की कहानी? Photo- Instagram

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते महीने 18 जुलाई को थिएटर में दस्तक देने वाली अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर जो धमाल मचाया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 328.5 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड मूवी का बिजनेस 563.5 करोड़ तक का हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यशराज बैनर तले बनी म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म की कहानी ने लाखों दर्शकों के दिलों को छुआ, जो भी थिएटर से बाहर आया उसने फिल्म की तारीफ की। लेकिन आप शायद ये नहीं जानते होंगे कि मोहित सूरी ने ये फिल्म विराट कोहली की एक रात से इंस्पायर होकर बनाई थी। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि खुद निर्देशक का यही कहना है।

    विराट कोहली की किस रात से इंस्पायर है सैयारा?

    इंडिया टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, सैयारा के डायरेक्टर मोहित सूरी ने विराट कोहली के उस दशक को याद किया, जब वह क्रिकेट में नए आए थे और अपना करियर बना ही रहे थे। मोहित ने बताया कि उन्होंने विराट कोहली को एक नाइट क्लब में देखा था। उस रात विराट ने एक ऐसी बात कही थी, जो डायरेक्टर को हमेशा के लिए याद रह गई।

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Collection Day 36: सिंहासन नहीं छोड़ रही है सैयारा, 36वें दिन का बढ़ा कलेक्शन कर देगा हैरान

    इस किस्से को याद करते हुए मोहित सूरी ने बताया कि उस रात नाइट क्लब में विराट कोहली अपने दोस्तों से ये कह रहे थे कि एक दिन वह बहुत बड़े क्रिकेटर बनेंगे। उनका जो खुद के लिए ये कांफिडेंस था, वह निर्देशक के साथ रह गया। कई सालों के बाद, विराट कोहली जब एक बड़े भारतीय टीम के क्रिकेटर के रूप में उभरकर आए, तो मोहित सूरी के दिमाग में वह बातें फिर से रिमाइंड हुईं, जो उन्होंने उस रात को सुनी थी।

    Photo Credit- Instagram

    कृष कपूर और विराट कोहली के कैरेक्टर में है समानता?

    मोहित सूरी ने आगे कहा, "अगर आपने सैयारा देखी होगी, तो अहान पांडे द्वारा निभाया गया किरदार कृष कपूर में भी वही कांफिडेंस होता है, जो विराट में मैंने उस रात को देखा था। उसे विश्वास होता है कि एक दिन वह म्यूजिक इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम बनेगा। विराट कोहली का ये सफर फिल्म में जोड़ने के लिए बिल्कुल परफेक्ट था"।

    Photo Credit- Instagram

    अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने के अब 2 महीने बाद जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। ये मूवी नेटफ्लिक्स (NETFLIX) पर रिलीज होगी। आपको बता दें कि सैयारा इस साल की हिट फिल्मों में शामिल है। मूवी 18+ से कम एज वाले लोग भी देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Collection Day 31: सैयारा ने खेला आखिरी दांव, Coolie और वॉर 2 की नाक के नीचे से उड़ाई मोटी रकम