Salma Agha की बेटी ज़ारा ख़ान को इंस्टाग्राम पर भेजे अश्लील मैसेज और धमकी, पुलिस ने आरोपी को हैदराबाद में पकड़ा
ज़ारा ने पुलिस शिकायत में कहा- 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर के बीच उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म की धमकियां दीं। जांच करने पर पुलिस ने धमकाने वाले की पहचान की जो हैदराबाद में 23 साल की एमबीए स्टूडेंट है।

नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी सिनेमा की निकाह फेम एक्ट्रेस सलमा आग़ा की बेटी ज़ारा ख़ान ने इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी देने और अश्लील मैसेज भेजने के लिए पुलिस शिकायत दर्ज़ करवायी थी, जिसके बाद पुलिस ने हैदराबाद की एमबीए स्टूडेंट को गिरफ़्तार कर लिया है, जो 23 साल की है। एफआईआर मुंबई के ओशिवरा थाने में 6 नवम्बर को दर्ज़ करवायी गयी थी।
ज़ारा ने पुलिस शिकायत में कहा- 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर के बीच उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म की धमकियां दीं। जांच करने पर पुलिस ने धमकाने वाले की पहचान की, जो हैदराबाद में 23 साल की एमबीए स्टूडेंट है। पुलिस ने शिकायत दर्ज़ करने के बाद साइबर सेल को सूचना दी और इंस्टाग्राम टीम की मदद से स्थानीय आईपी एड्रेस के आधार पर उसे गिरफ़्तार कर लिया। ओशिवरा थान के सीनियर इंस्पेक्टर दयानंद बांगर ने आईएएनएस को बताया- हमने शुक्रवार को एक नोटिस भेजा था। जो अधिकारी नोटिस देने गये थे, उन्होंने पाया कि वो ठीक से बर्ताव नहीं कर रही है। वो आने के लिए भी तैयार नहीं थी। एक मेडिकल ट्रीटमेंट बाक़ी है। वो मानसिकर रूप से विक्षिप्त लग रही थी। उनका व्यवहार सामान्य लोगों जैसा नहीं था। आरोपी का नाम नूराह सरावर बताया जाता है, जिसने इंस्टाग्राम पर फेक एकाउंट बनाया हुआ था।
View this post on Instagram
बता दें, ज़ारा ने बॉलीवुड में यशराज बैनर की फ़िल्म औरंगज़ेब से डेब्यू किया था, जिसमें अर्जुन कपूर लीड रोल में थे। इसके बाद वो देसी कट्टे फ़िल्म में भी नज़र आयी थीं। सलमा आग़ा पाकिस्तान में पैदा हुई थीं, मगर वो ब्रिटेन में रहती हैं। सलमा अस्सी के दौर में आयी फ़िल्म निकाह के लिए जानी जाती हैं, जिसमें वो फीमेल लीड रोल में थीं। बेहद कामयाब फ़िल्म में राज बब्बर और पंकज पाराशर मेल लीड में थे। फ़िल्म के गाने बेहद सफल रहे थे और सलमा रातों-रात स्टार बन गयी थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।