Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 साल में इतना बदल गया Bajrangi Bhaijaan की 'मुन्नी' का लुक, लेटेस्ट फोटोज देख खुली रह जाएंगे आंखें

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 07:42 PM (IST)

    बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सबसे बेहतरीन फिल्मों में बजरंगी भाईजान का नाम शामिल होता है। इस मूवी में पाकिस्तान की छोटी बच्ची शाहिदा का किरदार निभाने वालीं हर्षाली मल्होत्रा को भला कौन भूल सकता है। 10 साल बाद बजरंगी भाईजान की मुन्नी का लुक एकदम बदल गया है। उनकी लेटेस्ट फोटोज को देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा।

    Hero Image
    बजरंगी भाईजान स्टारर हर्षाली मल्होत्रा (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक कबीर खान की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) न सिर्फ सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के करियर, बल्कि हिंदी सिनेमा की सबसे शानदार मूवीज में से एक है। 2015 में रिलीज होने वाली ये फिल्म जल्द ही रिलीज के 10 सालों को पूरा कर लेगी। इस फिल्म में सलमान के अलावा बाल कलाकार के तौर पर एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) ने पाकिस्तान की छोटी बच्ची मुन्नी का किरदार निभाया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजरंगी भाईजान की मुन्नी के रूप में हर्षाली को सिनेमा जगत में पहचान मिली। लेकिन क्या आपको पता है कि मौजूदा समय में उनका लुक एक दम से बदल गया है, जिसका अंदाजा लेटेस्ट फोटोज के जरिए आसानी से लगाया जा सकता है। 

    10 सालों में बदल गया मुन्नी का अवतार

    सलमान खान की बजरंगी भाईजान में हर्षाली मल्होत्रा ने पाकिस्तानी शाहिदा का भूमिका निभाई थी, जो बोलने में असमर्थ होती है। लेकिन उनके क्यूट लुक और कमाल की एक्टिंग ने हर किसी का ध्यान खींचा। इसके बाद हर्षाली रातोंरात स्टार बन गईं। लेकिन अब 10 सालों बाद बजरंगी भाईजान की मुन्नी बड़ी हो गई हैं और क्यूटनेस के साथ-साथ अब वह बेहद ब्यूटीफुल भी दिखती हैं। 

    ये भी पढ़ें- सिकंदर के बाद Salman Khan ने शुरू की ‘बजरंगी भाईजान 2’ की तैयारी? राइटर वी. विजयेंद्र प्रसाद से की खास मुलाकात

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    हर्षाली मल्होत्रा ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरों को शेयर किया है। जिनमें उनका ग्लैमर्स अंदाज देखने को मिल रहा है।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    हर्षाली की इन फोटोज को देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा की बजरंगी भाईजान की छोटी मुन्नी अब कितनी बड़ी हो गई है और समय के साथ-साथ उनका लुक भी काफी हद तक चेंज हो गया है। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    कुल मिलाकर कहा जाए तो हर्षाली मल्होत्रा की ये फोटो काफी शानदार हैं, जिनपर से आप भी अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे। आलम ये है कि 16 वर्षीय हर्षाली की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जो फैंस को भी खूब पसंद आ रही हैं। 

    बजरंगी भाईजान का आएगा सीक्वल

    सलमान खान स्टारर बजरंगी भाईजान के सीक्वल को लेकर लंबे समय से चर्चाएं चल रही हैं। मौजूदा समय में भाईजान की सिकंदर (Sikandar) का बुरा हाल देख इसकी डिमांड और अधिक बढ़ गई है। हाल ही में फिल्म के लेखक वी. विजेंद्र प्रसाद ने बजरंगी भाईजान पार्ट 2 (Bajrangi Bhaijaan 2) की स्क्रिप्ट को लेकर बड़ा खुलासा किया और बताया कि सलमान ने हमसे मुलाकात की। मूवी के सीक्वल की कहानी का आधा काम लगभग हो गया है।

    ये भी पढ़ें- शाह रुख खान नहीं, Aamir Khan बनने वाले थे 'साइको विलेन', सलमान खान को भी दिलाई ब्लॉकबस्टर फिल्म?