Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिकंदर के बाद Salman Khan ने शुरू की ‘बजरंगी भाईजान 2’ की तैयारी? राइटर वी. विजयेंद्र प्रसाद से की खास मुलाकात

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 02:08 PM (IST)

    बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स के तौर पर सलमान खान (Salman Khan) जाने जाते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें 35 साल से ज्यादा का समय हो चुका है और वह एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर चुके हैं। सिकंदर की रिलीज के बाद भाईजान की अगली मोस्ट अवेटेड फिल्म की चर्चा शुरू हो गई है। अब उनकी फिल्म बजरंगी भाईजान के सीक्वल पर बड़ा अपडेट आया है।

    Hero Image
    बजरंगी भाईजान 2 पर शुरू हुआ काम (Photo Credit- IMDB)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान खान किसी परिचय को मोहताज नहीं हैं। फिल्मों में दमदार एक्टिंग के जरिए उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। सिनेमा प्रेमी उन्हें प्यार से भाईजान भी बुलाते हैं। साल 2015 में आई उनकी बजरंगी भाईजान ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। अब इसके सीक्वल पर बड़ा अपडेट आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान (Salman Khan) की मूवी के अलग-अलग किरदारों के नाम लोगों की जुबां पर रहते हैं। इन दिनों बॉलीवुड में सीक्वल का दौर चल रहा है। साल 2025 में भी कई सुपरहिट फिल्मों के अगले पार्ट आएंगे। बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान की सिकंदर फिल्म हाल ही में रिलीज हुई। कलेक्शन के मामले में मूवी ने शुरुआती दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया। अब देखना होगा कि वीकेंड के बाद फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है। इसके बीच भाईजान अपनी मच अवेटेड फिल्म की तैयारी शुरू कर चुके हैं।

    बजरंगी भाईजान 2 का इंतजार होगा खत्म?

    सिनेमा लवर्स सालों से सलमान की पॉपुलर फिल्म बजरंगी भाईजान के दूसरे पार्ट (Bajrangi Bhaijaan 2) का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब लग रहा है कि दर्शकों की यह इच्छा जल्द ही पूरी हो सकती है। सिकंदर के प्रमोशन के दौरान सलमान ने इस फिल्म के सीक्वल को बनाने की बात को स्वीकार किया था। इसके बाद अब फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके बारे में जानकर फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो सकती है।

    Photo Credit- IMDB

    ये भी पढ़ें- 'मुझे भी किसी की जरूरत....' Salman Khan ने बताया अपने दिल का हाल, क्यों अकेले पड़ गए भाईजान?

    पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान हाल ही में लेखक वी. विजयेंद्र प्रसाद से मिले हैं, जो बजरंगी भाईजान 2 के लेखक हैं। इसके अलावा, यह भी बताया गया है कि फिल्म पर चर्चा शुरू हो चुकी है। अगर सभी चीजें सही रही, तो कबीर खान और विजयेंद्र प्रसाद की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आ सकती है। हालांकि, अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।

    मुंबई में हुई थी खास मुलाकात

    रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि सलमान और विजयेंद्र प्रसाद की स्पेशल मीटिंग मुंबई में हुई है। संभावना जताई जा रही है कि दोनों ने बजरंगी भाईजान को बड़े पर्दे पर दमदार कहानी के साथ पर्दे पर वापस लाने पर चर्चा की है।

    Photo Credit- Instagram

    विजयेंद्र प्रसाद को सिनेमा का सबसे सफल स्क्रीनराइटर्स माना जाता है। उनकी सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में बॉब्बिली सिम्हम (1994), मगधीरा (2009), ईगा (2012), बाहुबली सीरीज (2015–2017), बजरंगी भाईजान (2015), और RRR (2022) का नाम शामिल है।

    ये भी पढ़ें- 'करियर बर्बाद...' Sikandar के खराब प्रदर्शन पर फैंस ने किया Sajid Nadiadwala की पत्नी को ट्रोल, बोले- शर्म करो