Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लड़की को जितना ढकोगे...' डेजी शाह ने बताया सेट पर एक्ट्रेस को कैसे देखना चाहते हैं Salman Khan

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 10:03 AM (IST)

    बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की गिनती उन स्टार्स में होती हैं जिन्होंने कभी बड़े पर्दे पर कभी किसी एक्ट्रेस के साथ बोल्ड किसिंग और इंटिमेट सीन नहीं दिए। एक्टर्स हमेशा से सेट पर मौजूद अभिनेत्रियों की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं और उन्हें छोटे कपड़ों में देखना बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं।

    Hero Image
    सलमान खान और डेजी शाह की फिल्में (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। यह कोई छुपी बात नहीं है कि सलमान खान अपने साथ काम करने वाली महिलाओं को बहुत ही कायदे से ड्रेसअप हुए देखना चाहते हैं। एक्टर उनके प्रति काफी स्क्रिक्ट भी हैं। सलमान इस बात पर सख़्ती बरतते हैं कि उनके साथ काम करने वाली महिलाओं को सुरक्षा के लिहाज से बहुत ज्यादा डीप गले छोटे कपड़े नहीं पहनने चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं को सुरक्षित रखते हैं सलमान खान

    वहीं दूसरी तरफ उनकी फिल्मों में आइटम नंबर्स करने वाली एक्ट्रेस छोटे कपड़ो में ही नजर आती हैं। अब हॉटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में जय हो में सलमान के साथ डेब्यू करने वाली डेज़ी शाह ने सलमान खान को लेकर कई सारी बाते बोली हैं। डेजी ने बताया कि सलमान खान सेट पर महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाने में कैसे मदद करते हैं।

    यह भी पढ़ें- किसी रिसॉर्ट से कम नहीं होता Salman Khan की फिल्मों का सेट, डेजी शाह ने बताया- कैसा होता है माहौल

    एक्ट्रेसेज को सपोर्ट करते हैं सलमान खान

    जब डेजी से पूछा गया कि सलमान अपने सेट पर महिलाओं का कैसे सपोर्ट करते हैं और क्या वह उनके लिए एक सुरक्षित माहौल बना पाते हैं। इसके जवाब में डेज़ी ने बताया कि सलमान का मानना ​​है कि महिलाओं को उनकी फिल्मों में "शोपीस" की तरह नहीं दिखाया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, "उनके लिए, लड़की को जितना ढकोगे, उतनी ही ज़्यादा सुंदर दिखेगी।"

    सलमान खान ने कहा - 'इसे ढक लो'

    उन्होंने एक घटना को याद करते हुए बताया कि सलमान ने उन्हें खुद को ढकने के लिए कहा गया था। डेजी ने कहा,"मुझे एक ही आउटफिट पहननी थी... यह सुबह का सीन था जब मैं बस सोकर उठी थी। उन्हें मेरी ड्रेस थोड़ी अजीब लगी इसलिए उन्होंने कहा,'इसे कंबल से ढक दो।' डेजी ने आगे कहा, "उनके अनुसार, वह नाइट ड्रेस थोड़ी छोटी थी।"

    पलक तिवारी भी पहले कह चुकी हैं ये बात

    बता दें कि इससे पहले पलक तिवारी भी सलमान खान की इस सोच के बारे में बात कर चुकी हैं जिसमें उन्होंने बताया था कि सलमान को सेट पर लड़किया किस तरह रहनी चाहिए। उन्होंने सिद्धार्थ कन्नन से कहा, "जब मैं सलमान सर के साथ 'अंतिम' में काम कर रही थी, तो सलमान सर का एक नियम था कि मेरे सेट पर हर लड़की, नेकलाइन यहां होनी चाहिए, सभी लड़कियों को अच्छी लड़कियों की तरह ढका होना चाहिए।'

    यह भी पढ़ें- Salman Khan के साथ सुपरहिट रहा डेब्यू, फिर क्यों स्टारडम से दूर ये एक्ट्रेस? कहा- 'सफलता सिर चढ़ गई...'