Salman Khan ने 'रज्जो' Sonakshi Sinha के साथ गणेश विसर्जन पर किया जमकर डांस, जहीर इकबाल भी आए नजर
अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) हर साल बड़ी धूमधाम से गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करते हैं। इस बार भी उन्होंने अपने परिवार के साथ बप्पा के आगमन का जश्न मनाया। बीती शाम को वह गणेश विसर्जन के दौरान डांस करते हुए नजर आए। एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड गलियारों में बीती शाम सिर्फ गणेश विसर्जन की धूम रही। किसी ने नम आंखों से बप्पा का विसर्जन किया तो किसी ने नाचते-झूमते इस जश्न को मनाया। सलमान खान भी उन्हीं में से एक हैं।
हर साल सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा अपने घर में बप्पा का आगमन करती हैं और डेढ़ दिन में उनका विसर्जन करती हैं। बीती शाम को गणेश विसर्जन था और इस मौके पर चार-चांद लगाने का काम सल्लू मियां ने किया।
सलमान खान ने किया डांस
सलमान खान गणेश विसर्जन में खूब नाचे। उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ गणपति बप्पा के गाने पर थिरकते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान उनकी बहन अर्पिता, भतीजे और भांजी के अलावाा दबंग की रज्जो सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और उनके पति जहीर इकबाल भी मौजूद रहे। स्टार कपल भी इस दौरान खूब झूमता हुआ दिखाई दिया।
यह भी पढ़ें- Salman Khan के घर पधारे बप्पा, माता-पिता के साथ आरती करके भाईजान ने धूमधाम से मनाई गणेश चतुर्थी
View this post on Instagram
गणेश विसर्जन के दौरान सलमान कैजुअल लुक में दिखाई दिए। उन्होंने मिड-शॉट जींस और ग्रे टी-शर्ट पहनी थी। वीडियो में वह अपने भांजे का कान बंद करते हुए भी दिखाई दिए। इससे पहले सलमान खान ने गणेश चतुर्थी का वीडियो भी शेयर किया था। क्लिप में वह अपने माता-पिता के साथ आरती करते हुए दिखाई दिए थे। इस सेलिब्रेशन में पूरा खान परिवार शामिल हुआ था।
सलमान खान का वर्क फ्रंट
59 साल के सलमान खान आखिरी बार फिल्म सिकंदर में देखे गए थे जिसे बुरी तरह आलोचना झेलनी पड़ी थी। फिल्म की कहानी ही नहीं, अभिनेता की परफॉर्मेंस भी दर्शकों को खास पसंद नहीं आई। खैर, अब सल्लू मियां फिर से पर्दे पर वापसी करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। वह अपूर्व लखिया की आगामी फिल्म बैटल ऑफ गलवान (Battle of Galwan) में नजर आएंगे। फिल्म में वह कर्नल संतोष बाबू का रोल निभाएंगे। ऐसा पहली बार होगा जब सलमान किसी रियल लाइफ हीरो की भूमिका में दिखेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।