Salman Khan Dialogues: 'कायदे में रहो...', Sikandar से पहले सलमान खान के इन जबरदस्त डायलॉग्स पर खूब बजी सीटी
Salman Khan की आगामी फिल्म सिकंदर (Sikandar) का ऑफिशियल टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में अभिनेता के ऐसे धांसू डायलॉग्स हैं जिन्होंने टीजर मात्र से ही फैंस को दीवाना बना दिया है। हालांकि सिकंदर से पहले भी सलमान खान की फिल्मों में इतने दमदार और आइकॉनिक डायलॉग्स रहे हैं जिन पर सीटी बजाने पर फैंस मजबूर हो गए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म सिकंदर का धांसू टीजर रिलीज हो गया है। दिसंबर महीने में उनकी फिल्म की पहली झलक सामने आई थी और दो महीने के बाद इसका ऑफिशियल टीजर जारी किया गया था। पहली झलक में अभिनेता ने अपने एक्शन से होश उड़ाया और दूसरे में डायलॉग्स से। 1 मिनट 21 सेकंड्स के वीडियो में सलमान ने दमदार एक्शन दिखाया और हर सीन में धांसू डायलॉग्स बोले।
सिकंदर के टीजर को एक दिन के अंदर ही 28 मिलियन लोगों ने देख लिया है। यह यूट्यूब पर ट्रेंड कर रही है। लोगों के बीच सिकंदर के एक्शन सीन्स से ज्यादा इसके डायलॉग्स चर्चा में हैं।
Photo Credit- Instagram
सिकंदर के डायलॉग्स...
दादी ने नाम सिकंदर रखा था, दादा ने संजय और प्रजा ने राजा साहब।
इंसाफ नहीं साफ करने आया हूं।
कायदे में रहो, फायदे में रहो, वरना शमशान या कब्रिस्तान में रहो।
इतनी तो पॉपुलैरिटी है, IPS का एग्जाम देकर पुलिस बन जाऊंगा और बिना कोई एग्जाम दिए नेता, विकास करने पर मजबूर मत कर बेटा।
सिकंदर में भले ही सलमान खान के डायलॉग्स को देख फैंस दीवाने हो गए हैं लेकिन इससे पहले भी भाईजान ने कई ऐसे आइकॉनिक डायलॉग्स बोले हैं जो उनकी पहचान बन गए। यह डायलॉग्स आज भी फैंस के जुबान पर रहते हैं।
यह भी पढ़ें- तो इन दो साउथ सुपरस्टार्स के चक्कर में लटकी Salman Khan-Atlee की फिल्म, हॉलीवुड एक्टर के आने का नहीं हुआ फायदा!
हम दिल दे चुके सनम
अगर तुम मुझे यूं ही देखती रही तो तुम्हें मुझसे प्यार हो जाएगा।
वॉन्टेड
एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी तो मैं अपने आप की भी नहीं सुनता।
बॉडीगार्ड
मुझे पे एक एहसान करना, मुझपे कोई एहसान मत करना।
टाइगर जिंदा है
शिकार तो सब करते हैं लेकिन टाइगर से बेहतर शिकार कोई नहीं करता है।
किक
मेरे बारे में इतना मत सोचना, दिल में आता हूं समझ में नहीं।
आप डेविल के पीछे, डेविल आपके पीछे टू मच फन।
सुल्तान
कोई तुम्हे तब तक नहीं हरा सकता, जब तक तुम खुद से ना हार जाओ।
सलमान खान की अपकमिंग फिल्में
साजिद नाडियावाला निर्मित सलमान खान की आगामी फिल्म सिकंदर इसी साल ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यूं तो वह सिंघम अगेन और बेबी जॉन में कैमियो कर चुके हैं, लेकिन वह करीब डेढ़ साल बाद बड़े पर्दे पर एक्शन करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा उनकी अपकमिंग फिल्मों में किक 2, द बुल और टाइगर वर्सेज पठान जैसी फिल्में भी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।