Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा बंधन की सबसे बड़ी हिट है 90s की ये मूवी, 19 करोड़ के बजट में कमाए थे 81.7 करोड़, OTT पर यहां देखें

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 05:34 PM (IST)

    बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जो भाई और बहन के रिश्ते को सेलिब्रेट करती हैं। आज हम आपको 90 के दशक की एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं जो एक फैमिली ड्रामा थी लेकिन इसमें भाई-बहन का अटूट प्यार दिखा। मूवी का बजट केवल 19 करोड़ था लेकिन फिल्म ने 81 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया।

    Hero Image
    90 के दशक की इस फिल्म में रक्षाबंधन का बताया महत्व./ फोटो - Youtube

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हर त्यौहार को सेलिब्रेट करने के लिए हिंदी सिनेमा के पास कई फिल्में और गाने होते हैं। अक्षय कुमार से लेकर सलमान खान और शाह रुख खान सुपरस्टार्स की फिल्मों में भी रक्षाबंधन का सेलिब्रेशन दिखाया गया। 70-80 के दशक से ही भाई-बहन के रिश्ते पर कई गाने बने हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम रक्षाबंधन के इस खास अवसर पर आपको 90 के दशक की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो थी तो एक फैमिली ड्रामा, लेकिन एक भाई अपनी बहन के लिए क्या-क्या कर सकता है, इसे उसमें बड़ी खूबसूरती से उतारा गया है। साल 1999 की ये अकेली ऐसी रक्षाबंधन पर बनी फिल्म थी, जो उस समय सबसे बड़ी हिट हुई थी। चुटकी भर बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड कमाई की थी। 

    एक साथ कई ए लिस्टर्स सितारों ने किया था काम 

    हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसके निर्देशक सूरज बड़जात्या थे और उसमें सलमान खान सहित 2 और एक्टर लीड रोल में थे। अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं, अगर नहीं तो बता देते हैं यहां बात 26 साल पहले रिलीज हुई राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'हम साथ-साथ है' की हो रही है, जिसमें सलमान खान-मोहनीश बहल, सैफ अली खान लीड एक्टर थे, तो वहीं मुख्य अभिनेत्रियों के तौर पर तब्बू-सोनाली बेंद्रे और करिश्मा कपूर नजर आए थे। 

    यह भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2025: बांधने के कितने दिन बाद तक पहननी चाहिए राखी? यहां जानें क्या है इसे उतारने का सही तरीका

    Photo Credit- Youtube

    हम साथ-साथ है की खासियत ये थे की मूवी में हर किरदार पर फोकस किया गया था। प्रेम-प्रीति की लव स्टोरी दिखाई, तो वहीं तीन भाइयों का बहन संगीता के लिए बेशुमार प्यार भी दिखाया। मूवी में रक्षाबंधन का पर्व भी मनाया गया है, जहां रामपुर से लौटने के बाद संगीता और आनंद बाबू को अचानक ही अनुराग बाबू का फोन आने पर जाना पड़ता है। उससे पहले वह अपने तीनों भाइयों और शक्ति कपूर को राखी बांधती है। मूवी में बड़ी ही खूबसूरती से ये भी दिखाया गया है कि कैसे बहन के एक दर्द पर बड़े भैया दौड़ते हुए उसके पास पहुंच जाते हैं। 

    19 करोड़ के बजट ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था तहलका

    जब ये फिल्म थिएटर में आई थी, तो इसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। समीक्षकों की तारीफों के अलावा दर्शक भी इस मूवी को थिएटर में देखकर रो दिए थे। तारीफ पाने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी 26 साल पहले इतिहास रचा था, क्योंकि ये उस साल की अकेली फैमिली ड्रामा थी, जिसने कम बजट के बावजूद अच्छी कमाई की। 

    Photo Credit- Youtube

    19 करोड़ के बजट में बनी मल्टीस्टारर फिल्म 'हम साथ-साथ है' ने इंडिया में 26 साल पहले जहां 69 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया था, तो वहीं ग्लोबली मूवी का कलेक्शन 81 करोड़ के आसपास था। ओटीटी पर आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें- सायरा बानो ने Raksha Bandhan के मौके पर दिलीप कुमार और लता मंगेशकर को किया याद, बताये 'भाई-बहन' के किस्से