राजनीति में हुई Salman Khan की एंट्री? क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर भाईजान ने मचाई खलबली
सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। अब भाईजान ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा शेयर किया है उसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सलमान का एक पोस्टर सामने आया है जिसमें वह राजनेता की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के वो सितारे हैं, जिनको लेकर चर्चाओं का बाजार हमेशा गर्म रहता है। आए दिन किसी न किसी मसले के चलते भाईजान लाइमलाइट में बने रहते हैं। गुरुवार को सलमान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह राजनेता के अवतार मे नजर आएंगे।
इसको देखने के बाद अब तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सलमान खान ने इस बात का एलान किया है कि वह जल्द ही इस राज से पर्दा उठाएंगे। आइए एक नजर उनके इस लेटेस्ट पोस्ट की तरफ डालते हैं।
क्या राजनीति में एंट्री ले रहे हैं सलमान?
31 जुलाई को सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनका बैक साइड नजर आ रहा है। दोनों हाथों को जोड़े हुए और सामने भारी भीड़ का नजारा ये बताता है कि सलमान एक राजनेता के अवतार में हैं। इस स्टोरी पर सलमान खान ने कैप्शन में लिखा है- मिलते हैं एक नए मैदान में।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
यह भी पढ़ें- सलमान खान नहीं, ये अभिनेता था सिनेमा जगत का पहला भाईजान, 300 ज्यादा मूवीज में किया काम
अब उनके इस पोस्ट को देखने के बाद मनोरंजन जगत में ये खलबली मच गई है और ऐसा माना जा रहा है कि या तो सलमान खान राजनीति में एंट्री ले सकते हैं या फिर ये उनकी किसी अपकमिंग मूवी-शो का पोस्टर है। फिलहाल इसके बारे में कोई पुष्टि नहीं की जा सकती। लेकिन इतना तय है कि सलमान अपने चाहने वालों के लिए कुछ स्पेशल लेकर आ रहे हैं।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
अगर सच में ये पोस्टर सलमान खान की किसी फिल्म या फिर किसी और प्रोजेक्ट का तो ऐसा पहली बार होगा कि वह किसी पॉलिटिशियन की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। इससे पहले उन्होंने कभी भी इस तरह के किरदार को अदा नहीं किया है। नेटिजंस ये दावा भी कर रहे हैं कि ये पोस्टर बिग बॉस 19 से ताल्लुक रखता है और इस बार शो की थीम राजनीति पर हो सकती है।
इस मूवी में दिखेंगे सलमान खान
सलमान खान के इस क्रिप्टिक पोस्ट को अलग हटाकर गौर किया जाए उनकी अपकमिंग मूवी की तरफ तो उसका नाम बैटल ऑफ गलवान है, जिसकी घोषणा कुछ समय पहले ही भाईजान ने फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करके की थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि 2026 में उनकी ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज की जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।