Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan ने बचा लिया था इस डायरेक्टर का करियर, बंद होने की कगार पर था दफ्तर

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 04:10 PM (IST)

    Salman Khan हिंदी सिनेमा के उन अभिनेताओं में से एक हैं जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर मूवीज देने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान ने एक बार एक ऐसे डायरेक्टर का करियर बचाया था जिसका सबकुछ दांव लगा था। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    सलमान खान की वो हिट फिल्म (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90s से लेकर अब तक अगर किसी अभिनेता का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है तो वह सलमान खान (Salman Khan) हैं। 35 साल के करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक मूवीज के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। बहुत सारी फिल्में कमाई के मामले में अव्वल रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान की एक मूवी ऐसी रही थी, जो उसके निर्देशक के लिए वरदान बनी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान की इस मूवी ने उस डायरेक्टर के करियर को उस वक्त बचाया था, जब उसका सबकुछ दांव पर लगा हुआ था। आइए इस पूरे मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं। 

    इस मूवी ने बचाया था डायरेक्टर का करियर

    सलमान खान की फिल्में ऐसी रहती हैं, जो लंबे समय तक थिएटर्स में चलती हैं। पुराने दौर में भी ऐसा होता और आज भी यही चलन कायम है। भाईजान की एक ऐसी फिल्म 1989 में रिलीज हुई थी, जिसने हिंदी सिनेमा की परिभाषा को भी बदलकर रख दिया था। महीनों तक सलमान की ये फिल्म सिनेमाघरों में चली थी और बॉक्स ऑफिस पर इसका धमाका देखने को मिला था। 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    इस मूवी का निर्माता राजश्री प्रोडक्शन हाउस था और निर्देशक सूरज बड़जात्या थे। आपको बता दें कि सूरज ही वह डायरेक्टर थे, जिनका करियर सलमान ने शुरू होने से पहले ही बचा लिया था। आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार राजश्री बैनर एक नए दौर की शुरुआत में था और कमान राजकुमार बड़जात्या से उनके बेटे सूरज बड़जात्या के हाथ में गईं। 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान सूरज ने इस बात का खुलासा किया था कि मैंने प्यार किया की मेकिंग के लिए उन्होंने सब कुछ दांव पर लगा दिया था। अगर फिल्म नहीं चलती तो उनका दफ्तर भी बिक जाता है। लेकिन हमारी फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई और सब कुछ सही हो गया। इस तरह से सूरज के लिए सलमान खान लकी रहे। 

    सलमान और सूरज की लकी जोड़ी

    निर्देशक सूरज बड़जात्या संग सलमान खान की जोड़ी काफी सफल रही है। मैंने प्यार किया से इसका आगाज हुआ और प्रेम रतन धन पायों तक ये कायम रहा। पिछले 10 साल से फैंस इन दोनों की अगली मूवी का इंतजार कर रहे हैं, जिसको लेकर हाल ही में सूरज ने इस बात की जानकारी दी थी कि वह सलमान खान की उम्र के हिसाब से एक फिल्म की कहानी पर काम कर रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- Salman Khan संग फिल्म को लेकर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने खोला राज, बोले- उम्र के हिसाब से कहानी...

    यह भी पढ़ें- सलमान खान की फीस पर Mukesh Khanna ने साधा निशाना, बोले- 'हे भगवान बॉलीवुड को कौन बचाएगा'