Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राकेश रोशन के कमरे के बाहर पटाखे फोड़ते थे शाह रुख खान और सलमान खान, को-स्टार ने कहा- किसी को सताना हो तो...

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 04:57 PM (IST)

    राकेश रोशन की सुपरहिट फिल्म करण अर्जुन में शाह रुख खान और सलमान खान ने साथ काम किया था। इस फिल्म में भले ही दोनों बहुत सीरियस नेचर के थे लेकिन असल जिंदगी में सलमान और शाह रुख ने डायरेक्टर की नाक में दम कर दिया था। हाल ही में उनके को-स्टार ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है।

    Hero Image
    शाह रुख और सलमान राकेश रोशन के साथ करते थे शरारत। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान और शाह रुख खान की सुपरहिट फिल्म करण अर्जुन आज भी एक क्लासिक कल्ट मूवी है। इस फिल्म की सफलता के चर्चे आज भी होते हैं। इस फिल्म में सलमान और शाह रुख की जोड़ी भी खूब पसंद की गई थी। फिल्म में जिस तरह दोनों साथ में गुंडे से लड़ते हैं, उसी तरह वे रियल लाइफ में भी क्राइम पार्टनर थे और सेट पर लोगों को परेशान करते थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्मी गलियारों में यह किस्सा बहुत मशहूर है कि करण अर्जुन के सेट पर सलमान खान और शाह रुख खान मिलकर लोगों के साथ प्रैंक करते थे। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि दोनों ने फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन (Rakesh Roshan) के कमरे के बाहर पटाखे भी फोड़े थे और नकली बंदूक चलाकर लोगों को डराया भी था।

    राकेश रोशन के रूम के बाहर पटाखे फोड़ते थे सलमान-शाह रुख

    अब करण अर्जुन में सलमान खान और शाह रुख खान के साथ काम कर चुके एक्टर अशोक सराफ (Ashok Saraf) ने फिल्म से जुड़ा किस्सा शेयर किया है। रेडियो नशा के साथ बातचीत में एक्टर ने स्वीकार किया कि वाकई दोनों स्टार्स राकेश रोशन के रूम के बाहर पटाखे फोड़ते थे। बकौल एक्टर, "हां, हां। मैं कभी भी ऐसी जगहों पर नहीं जाता था जहां ऐसा होता था। किसी को सताना हो तो मैं दूर हू लेकिन हां दोनों खूब मस्ती करते थे।"

    यह भी पढ़ें- Bobby Deol ने ठुकराईं वो 5 फिल्में जिसने बाद में Box Office पर काटा गदर, शाह रुख-सलमान की मूवीज भी शामिल

    जॉनी लीवर भी देते थे मस्ती में साथ

    अशोक सराफ ने बताया कि सलमान खान और शाह रुख खान के साथ मस्ती में वह न सही लेकिन एक्टर जॉनी लीवर उनके साथ जुड़ जाते थे। उन्होंने कहा, "उनके साथ में जॉनी लीवर भी मिल जाता था। उसके साथ मैं भी फिर, मस्ती नहीं करता था पर होता था।" एक बार खुद राकेश रोशन ने भी इंटरव्यू में खुलासा किया था कि सलमान और शाह रुख उनके कमरे के बाहर नकली बंदूक चलाते थे।

    Photo Credit - IMDb

    सलमान खानको आखिरी बार शाह रुख खान की फिल्म पठान में और SRK को भाईजान की टाइगर 3 में कैमियो रोल में देखा गया था। दोनों की फिल्म टाइगर वर्सेज पठान लाइनअप में है। मगर अभी तक इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

    यह भी पढ़ें- Karan Arjun के 'शमशेर सिंह' का बेटा पिता की तरह नहीं बन पाया सिनेमा का सूरमा, TV शोज में कर चुका है काम