जिम से गुस्से में निकलीं Samantha Ruth Prabhu, पैप्स पर हुईं आगबबूला, यूजर्स बोले- 'इतना इरिटेट क्यों?'
सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) जब भी मुंबई आती हैं या यहां पर स्पॉट होती हैं तो हमेशा पैपराजी को पोज देती हैं या फिर मुस्कुराते हुए बात करती हैं। मगर हाल ही में उन्हें कैमरे के सामने बहुत गुस्से में देखा गया। उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं जो साउथ के साथ-साथ अपना चार्म हिंदी सिनेमा में भी दिखा चुकी हैं। कई बार सामंथा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के इतर पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में आ जाती हैं। इन दिनों वह अपने गुस्से वाले वीडियो को लेकर चर्चा में आ गई हैं।
सामंथा रुथ प्रभु साल 2021 से लगातार चर्चा में हैं। एक्स हसबैंड से तलाक और फिर मायोसाइटिस बीमारी से झूझने तक, सामंथा के लिए कुछ साल चैलेंजिंग रहे। मगर उन्होंने कभी भी अपने चेहरे से मुस्कुराहट को हटने नहीं दिया। मगर हाल ही में वह किसी वजह से बहुत गुस्सा दिखीं।
पैप्स पर भड़कीं सामंथा रुथ प्रभु
17 जून को सामंथा रुथ प्रभु मुंबई के एक जिम से बाहर निकलती हुई दिखीं। इस दौरान वह इतना गुस्सा थीं कि वह पैप्स पर भड़क गईं। वह फोन पर किसी से बात कर रही थीं और जल्दबाजी में वहां से निकल रही थी। बाहर पैपराजी को देखा तो आगबबूला हो गईं और गुस्से में कहा, "बंद करो यार।" इसके बाद वह गाड़ी में बैठकर चली गईं।
यह भी पढ़ें- Naga Chaitanya से तलाक के बाद Samantha ने उनकी खास निशानी को भी किया खुद से दूर, राज निदिमोरु हैं वजह?
यही नहीं, एक और वीडियो सामने आया है जिसमें सामंथा पैप्स से उन्हें कैप्चर करने से मना कर रही हैं। वह बार-बार कहती रहीं लेकिन पैप्स नहीं माने। वह इस दौरान जिम लुक में दिखाई दे रही हैं।
यूजर्स ने निकाला गुस्सा
वीडियो वायरल होने के बाद से यूजर्स पैप्स को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "अगर लोग उन्हें इस तरह से परेशान करेंगे तो अभिनेत्री तो नाराज होंगी ही।" एक ने कहा, "कोई भी होगा यार। बंदी जिम से निकली है और तुम अपना कैमरा घुसा रहे हो मुंह में।" एक ने कहा, "इतना गुस्सा किस बात का।" एक ने कहा, "इतना इरिटेट क्यों हो आप लोग।"
आखिरी बार सामंथा रुथ प्रभु को हालिया रिलीज हॉरर फिल्म शुभम में देखा गया था जिसमें उन्होंने कैमियो किया था। यह बतौर निर्माता उनकी पहली फिल्म है।
यह भी पढ़ें- Samantha Ruth Prabhu के इमोशनल स्पीच से एक्स पति नागा चैतन्य की मां हुईं इमोशनल, एक्ट्रेस के लिए हर तरफ बजीं तालियां
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।