Samantha Ruth Prabhu के साथ डिनर डेट के बाद गु्स्से में दिखे रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड राज, वीडियो हुआ वायरल
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) का नाम इन दिनों फेमस डायरेक्टर राज निदिमोरु (Raj Nidimoru) के साथ जोड़ा जा रहा है। कई बार दोनों को साथ देखा गया और अब एक बार फिर दोनों साथ में स्पॉट हुए। मगर इस बार राज निदिमोरु गुस्से में दिखाई दिए। जानिए ऐसा क्यों।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्स हसबैंड नागा चैतन्य से अलग होने के बाद सामंथा रुथ प्रभु भी मूव ऑन कर गई हैं। एक और नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के साथ दूसरी शादी कर ली है, वहीं सामंथा का नाम इन दिनों जाने-माने डायरेक्टर राज निदिमोरु (Raj Nidimoru) के साथ जोड़ा जा रहा है।
राज और सामंथा के अफेयर के चर्चे लंबे समय से हो रहे हैं। कभी दोनों साथ में स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होते हैं तो कभी साथ में मंदिर जाते हुए नजर आते हैं। अब एक बार फिर दोनों को साथ में देखा गया। मगर इस बार राज थोड़े गुस्से में दिखाई दिए।
डिनर डेट के बाद दिखे सामंथा और राज
दरअसल, बीती रात यानी 30 जुलाई को सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु साथ में मुंबई के एक रेस्तरां से बाहर निकलते हुए स्पॉट हुए जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे साथ में डिनर डेट एन्जॉय करने आए थे। दोनों साथ में रेस्तरां से निकले ही नहीं, बल्कि एक ही कार में सवार हुए। पहले सामंथा निकलीं और कार में बैठीं, फिर राज आए।
यह भी पढ़ें- जिम से गुस्से में निकलीं Samantha Ruth Prabhu, पैप्स पर हुईं आगबबूला, यूजर्स बोले- 'इतना इरिटेट क्यों?'
Photo Credit - X
गुस्से में दिखे राज निदिमोरु
राज निदिमोरु कार में ही बैठ ही रहे थे कि उन्हें पैपराजी ने घेर लिया। गाड़ी का दरवाजा बंद करते वक्त वह पैप्स को गुस्से में घूरते हुए नजर आए। एक पैपराजी वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, "सामंथा के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड ने पैप्स को एंग्री लुक दिया।"
बात करें लुक की तो दोनों ही कैजुअल लुक में नजर आए। सामंथा ने ब्लैक-व्हाइट स्वैट शर्ट पहनी थी जिसे खुले बाल और सिंपल ज्वेलरी से उन्होंने स्टाइल किया था। वहीं, राज डेनिम जींस, ब्लैक टीशर्ट और ओलिव ग्रीन कलर की शर्ट में नजर आए।
वेब सीरीज में रूमर्ड कपल ने किया साथ काम
सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु ने साथ में सिटाडेल हनी बनी (Citadel Honey Bunny) में काम किया है। इस वेब सीरीज को राज और डीके ने ही डायरेक्ट किया है, जबकि सामंथा वरुण धवन के साथ लीड रोल में थीं। कुछ समय पहले सामंथा ने कुछ फोटोज शेयर की थीं जिसमें राज उनके कंधे पर हाथ रखकर पोज देते हुए नजर आए थे। इन तस्वीरों को फैंस ने उनके रिश्ते की ऑफिशियल अनाउंसमेंट मान ली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।