Raj Nidimoru के साथ इश्क फरमाती नजर आईं Samantha Ruth Prabhu, फैंस बोले- 'आपकी लव स्टोरी ट्रेंडिंग है'
सामंथा रुथ प्रभु प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। नागा चैतन्य संग तलाक की खबरों को लेकर एक्ट्रेस काफी चर्चा में रही हैं। नागा से अलग होने के बाद उनका नाम डायरेक्टर राज निदामोरु के साथ जुड़ा। वैसे तो दोनों ने इस मामले पर चुप्पी बना रखी है लेकिन उनकी वायरल तस्वीरें कुछ और ही इशारा करती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। काफी लंबे समय से ये खबर आ रही थी कि नागा चैतन्य से तलाक के बाद एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु किसी डायरेक्टर को डेट कर रही हैं। अब धीरे-धीरे पिक्चर भी साफ होने लगी है। एक्ट्रेस कई बार सिटाडेल:हनी बनी फेम डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ नजर आईं और अब खुलेआम तस्वीर भी शेयर कर रही हैं।
एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो
हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है। अब दोनों की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिससे ये बात लगभग कंफर्म है कि एक्ट्रेस राज के साथ हैप्पी रिलेशन में हैं। लेटेस्ट फोटो में सामंथा राज के कंधे पर सिर रखकर आराम करती हुई नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: कर दिया कंफर्म! Samantha Ruth Prabhu ने Raj Nidimoru के साथ शेयर की फोटो, लिखा- 'नई शुरुआत'
दरअसल एक्ट्रेस इन दिनों अपनी पहली प्रोडक्शन वेंचर शुभम की सफलता का आनंद ले रही। इसके बाद एक्ट्रेस ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फैंस को धन्यवाद दिया।
View this post on Instagram
एक साथ पोज करते नजर आए राज और सामंथा
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक कैरोसेल पोस्ट में सामंथा रूथ प्रभु को राज निदिमोरु के साथ खड़े दिखाया गया है, जब वे फिल्म बैनर के साथ पोज दे रहे थे। अभिनेत्री ने राज के साथ एक सेल्फी भी शेयर की है, जिसमें कपल आराम प्लेन में बैठा नजर आ रहा है।
कैप्शन ने जीत लिया लोगों का दिल
कैप्शन में सामंथा ने लिखा,"हमारे साथ #SUBHAM देखने, महसूस करने और जश्न मनाने के लिए धन्यवाद! हमारा पहला कदम - दिल, पागलपन और इस विश्वास से प्रेरित कि नई, ताजा कहानियां मायने रखती हैं!" हम ट्रेवलमूविंगपिक्चर्स हैं और शुभम के साथ इसकी शुरुआत हो चुकी है। क्या स्टार्ट है!
कई प्रोजेक्ट्स पर साथ कर रहे काम
वहीं पिछले महीने, सामंथा रूथ प्रभु और राज निदिमोरू ने तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन किए थे। अभिनेत्री ने अपने प्रोडक्शन वेंचर शुभम की रिलीज से पहले मंदिर में प्रार्थना की थी। सामंथा रूथ प्रभु और राज निदिमोरू ने जासूसी एक्शन-थ्रिलर सीरीज सिटाडेल के बाद द फैमिली मैन के दूसरे सीजन में साथ काम किया। इसके बाद अभिनेत्री रक्त ब्रह्मांड और फैमिली मैन सीजन 3 में एक बार फिर निर्देशक जोड़ी राज और डीके के साथ काम करेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।