राज निदिमोरु का हाथ थामें अमेरिका में घूमती नजर आईं Samantha Ruth Prabhu, फैंस बोले- 'मतलब ऑफिशियल?'
सामंथा रुथ प्रभु बीते दिनों यूएस ट्रिप पर गई थीं। एक्ट्रेस ने हाल ही में उस खास इवेंट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीर में वो अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड राज निदिमोरु के साथ नजर आ रही हैं। फैंस का मानना है कि सामंथा ने इस फोटो के जरिए अपना रिश्ता ऑफिशियल किया है। हालांकि एक्ट्रेस की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु काफी समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। भले ही एक्ट्रेस ने इस बारे में अब तक कुछ भी ऑफिशियल न किया हो लेकिन उनका सोशल मीडिया इसकी ओर इशारा जरूर करता है। अब सामंथा न एक बार फिर से निर्माता राज निदिमोरु के साथ फोटो शेयर कर डेटिंग की अफवाहों को हवा दे दी है। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं।
एक खास तस्वीर ने खींचा फैंस का ध्यान
एक्ट्रेस ने मिशिगन के डेट्रायट से कुछ फोटोज शेयर कीं, जहां उन्होंने तेलुगु एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (TANA) 2025 एडिशन में हिस्सा लिया था। वैसे तो सामंथा ने पूरा कैरोसोल शेयर किया है लेकिन एक तस्वीर जिसने सभी का ध्यान खींचा वो थी उनके कथित ब्वॉयफ्रेंज राज निदामोरु की तस्वीर। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में नजर ना लगने वाला और दिल वाला इमोजी भी बनाया है।
यह भी पढ़ें- जिम से गुस्से में निकलीं Samantha Ruth Prabhu, पैप्स पर हुईं आगबबूला, यूजर्स बोले- 'इतना इरिटेट क्यों?'
फैंस इसे मान रहे ऑफिशियल कंफर्मेशन
इस तस्वीर में राज और सामंथा एक दूसरे के गले पर हाथ डालकर आराम से रोड क्रॉस करते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में सामंथा की एक सोलो फोटो है। एक में वो अपने डॉगी के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। चौथी तस्वीर में वो कैफे में अकेली बैठी हैं। वहीं फैंस का मानना है कि सामंथा ने इस पोस्ट के जरिए अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है। एक ने टिप्पणी की, "तो बेबी क्या यह ऑफिशियल है???? मैं आपके लिए बहुत खुश हूं सैम," जबकि दूसरे ने कहा, "आखिरकार आपका प्यार मिल गया। आपके लिए खुश हूं!"
सिटाडेल हनी बनी में साथ किया था काम
हालांकि न तो सामंथा और न ही राज ने डेटिंग की चर्चा की पुष्टि की है, लेकिन फैंस का मानना है कि चूंकि तस्वीरें शब्दों से ज़्यादा बोलती हैं। ये इशारा इसी ओर है। राज और सामंथा इससे पहले सिटाडेल: हनी बनी में साथ काम कर चुके हैं। इसे राज ने डीके के साथ मिलकर निर्देशित किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।