Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Abu Dhabi में ब्वॉयफ्रेंड के साथ छुट्टियां मना रहीं Samantha Ruth Prabhu? चश्मे में फैंस ने देख लिया चेहरा

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 03:21 PM (IST)

    साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने एक्स-हसबैंड नागा चैतन्य से जुड़े टैटू को हटवा लिया है। एक्ट्रेस इन दिनों अबू धाबी में छुट्टियां मना रही हैं। सामंथा ने वहां से कई सारी तस्वीरें पोस्ट की हैं। वहीं एक फोटो पर फैंस की निगाहें टिक गईं।

    Hero Image
    सामंथा रुथ प्रभु ने शेयर की फोटोज (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। काफी समय से सोशल मीडिया पर इस तरह की चर्चा है कि सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और फिल्म निर्माता राज निदिमोरु (Raj Nidimoru) एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

    दोनों के बीच रोमांस की खबरें काफी समय से आ रही हैं लेकिन किसी ने भी इस पर खुलकर कोई बात नहीं बोली है। लेकिन उत्सुक फैंस अपने शक को ताजा करने के लिए कोई न कोई कारण ढूंढ़ ही लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक फोटो पर टिकी फैंस की निगाहें

    सामंथा हाल ही में छुट्टियां मना रही हैं। अभी वो अबू धाबी में शानदार क़सर अल सरब डेजर्ट रिजॉर्ट में रुकी हुई हैं। वहां से एक्ट्रेस ने अपनी कुछ प्यारी और सुंदर तस्वीरें पोस्ट की हैं। फैंस ने वहां पर भी राज से जुड़ा एक हिंट ढूंढ़ लिया। एक तस्वीर में जहां सामंथा धूप वाला चश्मा पहने हुए दिखाई दे रही हैं। चश्मे के ग्लास में एक शैडो दिखाई दे रहा है। Reddit यूजर्स का दावा है कि वो राज निदिमोरु का रिफ्लेक्शन है। ऐसा लग रहा है कि ये फोटो उन्हीं ने क्लिक की है। भले ही ये इस बात की पुष्टि ना कर रहा हो लेकिन तस्वीर वायरल है।

    यह भी पढ़ें: Naga Chaitanya से तलाक के बाद Samantha ने उनकी खास निशानी को भी किया खुद से दूर, राज निदिमोरु हैं वजह?

    किसी ने भी ऑफिशियल नहीं किया है रिश्ता?

    इस जिज्ञासा को और बढ़ाते हुए, राज की पत्नी भी कई बार क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करती रहती हैं। फैंस का मानना है कि वो कथित तौर पर दोनों के रिश्ते पर कमेंट करती हैं। हालांकि, फिर भी किसी भी पक्ष की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

    सामंथा ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

    सामंथा ने रेगिस्तान से अपने इंस्टाग्राम पर कई सारी तस्वीरें पोस्ट की हैं। एक फोटो में सामन्था ने एक चमकदार काले रंग का स्विमसूट पहना हुआ है और रेगिस्तान की धूप इंजॉय कर रही हैं। एक दूसरी फोटो में वो किताब पढ़ते हुए नजर आ रही हैं और जबकि एक अन्य में वो स्टार गेजिंग कर रही हैं।

    Raj and Samantha

    byu/Huisdat00 inBollyBlindsNGossip

    क्या राज निदिमोरु को सच में डेट कर रही सामंथा?

    हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि राज अब सामंथा को डेट कर रहे हैं या नहीं, लेकिन अभिनेत्री के हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट ने ऑनलाइन सनसनी मचा दी है। एक तस्वीर में सामंथा राज निदिमोरू और शुभम की बाकी टीम के साथ फिल्म के बैनर के सामने पोज देती नजर आ रही हैं। लेकिन दूसरी तस्वीर फ्लाइट में ली गई है जहां एक सेल्फी में सामंथा राज के कंधे पर सिर टिकाए बैठी हैं।

    सामंथा ने इससे पहले अभिनेता नागा चैतन्य से शादी की थी। लेकिन साल 2021 में इनका तलाक हो गया।

    यह भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu के इमोशनल स्पीच से एक्स पति नागा चैतन्य की मां हुईं इमोशनल, एक्ट्रेस के लिए हर तरफ बजीं तालियां