Nargis Dutt की पोती एकदम हैं दादी की कार्बन कॉपी, फैंस बोले- 'संजय दत्त जैसी आंखें और ग्रैंड मां जैसा चेहरा'
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बेटी इकरा दत्त लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन जब भी कैमरे में कैद होती हैं तो सभी का ध्यान खींच लेती हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें देख लोग उनकी तुलना नरगिस दत्त (Nargis Dutt) से कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय दत्त की बेटी इकरा दत्त (Iqra Dutt) बाकी स्टार किड्स की तुलना में कम लाइमलाइट में रहती हैं। इसकी वजह यह भी है कि वह अपनी मां मान्यता दत्त के साथ दुबई में रहती हैं। हालांकि, वह मुंबई में आती रहती हैं। कुछ समय पहले वह अपने पिता के साथ इवेंट में नजर आई थीं। उस वक्त उनकी खूबसूरती को लेकर काफी चर्चा हुई थी। अब एक बार फिर वह चर्चा में आ गई हैं।
संजय दत्त की तीन बच्चे हैं। पहली पत्नी से अभिनेता को एक बेटी है जिसका नाम त्रिशाला दत्त हैं। वहीं तीसरी पत्नी मान्यता दत्त से अभिनेता को दो जुड़वां बच्चे हैं। उनके बेटे तो लाइमलाइट से दूर रहते हैं लेकिन उनकी बेटी इकरा अक्सर अपने पिता के साथ स्पॉट होती रहती हैं। यूं तो हमेशा उनकी खूबसूरती पर बात होती है मगर इस बार लोग उनकी तुलना दादी नरगिस दत्त (Nargis Dutt) से कर रहे हैं।
संजय दत्त की बेटी मुंबई में हुईं स्पॉट
हाल ही में, संजय दत्त की छोटी बेटी इकरा दत्त मुंबई के बांद्रा में स्पॉट हुईं। इस दौरान स्टार किड ने व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लैक डेनिम स्कर्ट पहनी थी और खुले बालों में वह बहुत ही प्यारी लग रही थीं। स्टार किड का वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो गया। घने लंबे बालों को सहलातीं प्यारी इकरा की झलक देखते ही लोगों को नरगिस दत्त की याद आ गई।
यह भी पढ़ें- संजय दत्त की पत्नी मान्यता ने ऑफ शोल्डर ड्रेस पहन बढ़ा दिया इंस्टा का तापमान, तस्वीर देखने से पहले थम लें दिल
दादी की कॉपी लगती हैं इकरा दत्त
वायरल वीडियो को देख लोग इकरा दत्त को नरगिस दत्त की कार्बन कॉपी बता रहे हैं। कुछ ने कहा है कि उनकी आंखें संजय दत्त से मिलती हैं और चेहरा दादी नरगिस से। एक ने कमेंट किया, "लग रहा नरगिस जी वापस आ गई हैं।" एक ने लिखा, "उनके पिता की खतरनाक आंखें।" एक यूजर ने कहा, "कुछ बच्चों को डीएनए टेस्ट की जरूरत नहीं है। जैसे शाह रुख की बेटी और यह।" एक यूजर ने लिखा, "वह दादी की कॉपी हैं।" इसी तरह कई लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि इकरा दत्त का जन्म साल 2010 में हुआ था। वह अभी 15 साल की हैं। फिलहाल, वह दुबई में पढ़ाई करती हैं।
यह भी पढ़ें- Sanjay Dutt की छोटी बेटी का बदला लुक, देखकर पहचानना हुआ मुश्किल, इंटरनेट पर वायरल हुईं फोटोज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।