Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करोड़ों की मालकिन Sara Ali Khan के एक-एक पैसे पर है मां का कंट्रोल, कहा- 'OTP भी उनके फोन में जाता'

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 10:53 AM (IST)

    सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान आज बड़ी स्टार बनने की राह पर हैं। 7 साल से फिल्मों में काम कर रहीं सारा आज करोड़ों की मालकिन हैं। मगर फिर भी अपने पैसों को बिना अपनी मां के परमीशन के खर्च नहीं करती हैं। खुद सारा ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनके पैसों पर उनकी मां का कंट्रोल है।

    Hero Image
    सारा अली खान के पैसे पर मां का कंट्रोल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की उभरती स्टार सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी शानदार एक्टिंग और मासूमियत के लिए जानी जाती हैं। पिता सैफ अली खान और मां अमृता सिंह की राह चलकर उन्होंने सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आज वह एक-एक फिल्म के लिए मोटी रकम वसूलती हैं, लेकिन अपने कमाए पैसों पर ही एक्ट्रेस का कोई कंट्रोल नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, सारा अली खान 29 साल की उम्र में अपनी मां अमृता सिंह (Amrita Singh) पर काफी निर्भर हैं। हाल ही में, उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनके वित्तीय मामलों पर उनकी मां का पूरा कंट्रोल है और हर खर्चे के लिए उन्हें उनकी मंजूरी की जरूरत होती है।

    मां पर फाइनेंशियली डिपेंड हैं सारा

    सारा अली खान से जब टाइम्स नाउ समिट में पूछा गया कि वह अपने फाइनेंस को कैसे मैनेज करती हैं। उन्होंने बताया कि उनकी मां अमृता सिंह ही उनके सभी पैसों और इन्वेस्टमेंट को मैनेज करती हैं। यहां तक कि उनके गूगल पे अकाउंट का ओटीपी भी उनकी मां के फोन पर जाता है। सारा ने मजाक में यह भी कहा कि वह अपनी मां की अनुमति के बिना फिल्म का टिकट भी नहीं खरीद सकतीं। इससे पता चलता है कि सारा अपनी मां अमृता सिंह पर कितना भरोसा करती हैं और उनके फैसलों का सम्मान करती हैं।

    Sara Ali Khan

    Sara Ali Khan with mother Amrita Singh - Instagram

    पैसों को ध्यान से खर्च करती हैं सारा

    सारा अली खान ने यह भी कहा कि उनकी मां हमेशा उन्हें पैसे बचाने और समझदारी से खर्च करने की सलाह देती हैं। वे उन्हें गैर-जरूरी खर्चों से बचने और अपने भविष्य के लिए इन्वेस्ट करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। मां की तरह सारा भी फालतू का खर्च करने से बचती हैं। उन्होंने कहा, "मैं चीजों में यूटिलिटी ढूंढती हूं। मैं एक दिन शनेल (Chanel) बैग खरीदने की ख्वाहिश रखती हूं लेकिन अगर आप ज़ारा में कंफर्टेबल हैं तो यह भी बढ़िया है।" 

    यह भी पढ़ें- Sara Ali Khan इस बॉलीवुड एक्टर को कर रही हैं डेट? रिलेशनशिप की अफवाहों पर 'ब्वॉयफ्रेंड' ने तोड़ी चुप्पी

    Sara Ali khan photo

    Sara Ali Khan - Instagram

    मजबूत है मां-बेटी का रिश्ता

    सारा अली खान और उनकी मां अमृता सिंह का रिश्ता काफी मजबूत है। अमृता सिंह हमेशा अपनी बेटी के साथ खड़ी रही हैं और उन्होंने सारा को एक सफल अभिनेत्री बनने में मदद की है। सारा भी अपनी मां का बहुत सम्मान करती हैं और उनके फैसलों पर भरोसा करती हैं।

    यह भी पढ़ें- Kartik Aaryan की वजह से टली Sara Ali Khan की Metro In Dino की रिलीज? अनुराग बसु क्यों नहीं दे रहे ध्यान