Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं ही हीरोइन हूं...' Shruti Haasan को अपनी ही फिल्म देखने जाने से रोकने लगा गार्ड, रिएक्शन देख आ जाएगी हंसी

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 03:44 PM (IST)

    फिल्म कुली हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म में रजनीकांत लीड रोल में हैं और इसे काफी पसंद किया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म की कमाई काफी अच्छी हो रही है। इस फिल्म में श्रुति हासन भी एक रोल में नजर आ रही हैं। मूवी देखने गईं एक्ट्रेस के साथ एक मजेदार घटना हुई।

    Hero Image
    श्रुति हासन सिनेमाघर में देखने पहुंचीं कूली (फोटो-इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। रजनीकांत की फिल्म कूली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। मूवी का क्लैश रजनीकांत की वॉर 2 से हुआ है। फिल्म में रजनीकांत के अलावा सौबिन शाहिर, उपेंद्र, श्रुति हासन, सत्यराज और नागार्जुन जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आए। इसके अलावा आमिर खान का मूवी में छोटा सा कैमियो है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस को पहचान नहीं पाया गार्ड

    वहीं एक्ट्रेस श्रुति हासन के साथ अपनी ही मूवी देखने जाने पर एक अजीब सी घटना हुई। दरअसल श्रुति चेन्नई के एक थिएटर में अपनी ही फिल्म कूली देखने गई थीं। एक्ट्रेस इस फिल्म में हीरोइन भी हैं। मजेदार बात ये हुई कि श्रुति के थिएटर में घुसने नहीं दिया गया। दरअसल गार्ड एक्ट्रेस को पहचान नहीं पाया और इसलिए उनकी कार को अंदर जाने नहीं दिया।

    यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan की इस फिल्म में कमल हासन को विलेन बनाना चाहती थीं Farah Khan, डायरेक्टर ने 21 साल बाद बताया सच

    हंसने लगे एक्ट्रेस के दोस्त

    इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस गाड़ी में बैठी हुई हैं और थिएटर में अंदर घुसने की कोशिश करती हैं। सिंगापुरी-तमिल रैपर युंग राजा ने इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। क्लिप में गार्ड उनकी गाड़ी को रोकते हुए दिखाई दे रहा है जबकि गाड़ी में अंदर बैठे उनके सभी दोस्त जोर जोर से हंसने लगते हैं।

    एक्ट्रेस वीडियो में कहती दिख रही हैं,'मैं मूवी में हूं, मुझे जाने दो अन्ना। मैं हीरोइन हूं सर।' इसके बाद गार्ड उन्हें रास्ता देता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Bollywood News (@bolly_newssss)

    बाद में थिएटर वालों ने भी किया रिएक्ट

    वेट्री थिएटर्स, जहां यह घटना हुई वहां के मालिक राकेश गौतमन ने बाद में वीडियो को एक्स पर फिर से शेयर किया। उन्होंने कैप्शन लिखा,"मेरे दोस्त रायल ने अपनी ड्यूटी पूरी कर दी। बेहद मज़ेदार पल। हमारे साथ रहने के लिए शुक्रिया shrutihaasan मैम... उम्मीद है आपको शो पसंद आया होगा!!! #Vettri में #CoolieFDFS।" फिल्म में श्रुति ने रजनीकांत के सबसे अच्छे दोस्त सत्यराज की बेटी का किरदार निभाया हैं। उन्हें अपने किरदार के लिए खूब तारीफें मिल रही हैं।

    कितना है फिल्म का कलेक्शन?

    इस बीच, कूली ने अपनी रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी रखी है। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित इस एक्शन फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन भारत में सभी भाषाओं में अनुमानित 53.50 करोड़ रुपये कमाए। इस हिसाब से सिर्फ दो दिनों में फिल्म की कुल कमाई 118.50 करोड़ रुपये हो गई है।

    यह भी पढ़ें- कौन है रजनीकांत की फिल्म Coolie में नजर आई लेडी गैंगस्टर? श्रुति हासन पर भी पड़ीं भारी