Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बहू का हुकुम था...' Shabana Azmi ने बताया Dabba Cartel में ड्रग माफिया का रोल करने के लिए क्यों हुईं राजी?

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 06:12 PM (IST)

    डब्बा कार्टेल 28 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। इसमें पांच सामान्य महिलाओं की कहानी है जो गलती से एक हाई-स्टेक ड्रग कार्टेल में शामिल हो जाती हैं। यह सीरीज निर्माता के रूप में शिबानी अख्तर की पहली फिल्म है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में शबाना से पूछा गया कि क्या उन्होंने शो के लिए हां क्यों कही?

    Hero Image
    फरहान अख्तर की डब्बा कार्टल (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज अदाकार शबाना आजमी को हाल ही में वेब सीरीज डब्बा कार्टेल में देखा गया। फिल्म में उन्होंने रिटायर्ड क्रिमिनल शीला का किरदार निभाया था। फिल्म नेटफ्लिक्स पर 28 फरवरी को रिलीज हुई है।

    क्या है डब्बा कार्टेल की कहानी?

    मुंबई में सेट सीरीज की कहानी पांच महिलाओं पर आधारित है जो गुप्त तरीके से हाई-स्टेक कार्टेल का संचालन करती हैं। सीरीज की कहानी महत्वाकांक्षा, प्रेम, दोस्ती और विश्वासघात के विषयों पर प्रकाश डालती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Dabba Cartel फेम Jyothika ने साउथ फिल्ममेकर्स पर कसा तंज, बोलीं- 'सिर्फ बड़े लोगों के लिए फिल्में बनती हैं'

    डब्बा कार्टेल का निर्माण शबाना आजमी के सौतेले बेटे फरहान अख्तर ने किया है जबकि शिबानी डांडेकर इसकी क्रिएटर हैं। इस तरह ये उनकी की पहली फिल्म है। हितेश भाटिया द्वारा निर्देशित और विष्णु मेनन और भावना खेर द्वारा लिखित,डब्बा कार्टेल एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है। फिल्म के सभी किरदारों ने अपने रोल को बखूबी निभाया है।

    7 एपिसोड की इस सीरीज के ज्यादातर एपिसोड करीब 50 मिनट के है। एक तरफ जहां शुरुआत में आपको इसे देखकर लगेगा कि ये इस बिजनेस से बाहर आ जाएंगी लेकिन आगे चलकर इसकी कहानी और गहरी होती चली जाएगी।

    फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस की है फिल्म

    इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या फैमिली क्या इस सीरीज को लेकर उनके ऊपर किसी तरह का प्रेशर था कि शो सक्सेस फुल हो जाए। इस पर बोलते हुए शबाना ने मजाकिया अंदाज में कहा, "ईमानदारी से कहूं तो यह काफी मुश्किल काम था। किसी ने पूछा कि मैंने शो क्यों लिया तो मैंने कहा,'बहू का हुक्म था और बेटा प्रोड्यूस कर रहा था तो मेरे पास कोई विकल्प ही नहीं था।"

    पहली बार साथ काम कर रहे फरहान और शिबानी

    अभिनेत्री ने यह भी कहा कि फरहान के प्रोडक्शन हाउस ने बिल्कुल प्रोफेशनल रवैया अपनाया था। उन्होंने हम पर कभी कोई दबाव नहीं डाला। जिम्मेदारी मुख्य रूप से निर्देशक हितेश भाटिया पर थी, जिन्हें महिलाओं के एक बड़े ग्रुप को मैनेज करना था। यह उनके लिए आसान काम नहीं था, लेकिन उन्होंने इसे कुशलतापूर्वक संभाला। अनुभव वास्तव में सुखद था।" ये पहली बार था जब शिबानी और फरहान किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे थे।

    डब्बा कार्टेल उन मध्यवर्गीय महिलाओं की कहानी है जो अप्रत्याशित परिस्थितियों से जूझ रही हैं। सीरीज में ज्योतिका, अंजलि आनंद, गजराज राव, शालिनी पांडे, साई तम्हंकर और निमिषा सजयन ने मुख्य भूमिका निभाई है।

    यह भी पढ़ें: Dabba Cartel Review: ड्रग्स की दुनिया में उतरी सास-बहू की जोड़ी, जुर्म में होगी जीत या बर्बादी; पढ़े रिव्यू