Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baazigar: बाप रे बाप! सीन टू सीन इस मूवी की कॉपी निकली Shah Rukh Khan की 'बाजीगर'

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 08:37 AM (IST)

    Baazigar Copy शाह रुख खान के एक्टिंग करियर की सबसे बेहतरीन मूवीज में बाजीगर का नाम शामिल होता है। निर्देशक अब्बास-मस्तान की इस फिल्म को एक फेमस मूवी का अनऑफिशियल रीमेक माना जाता है जिसकी वजह से बाजीगर पर कॉपी का आरोप लगता रहता है। आइए जानते हैं कि वह दूसरी फिल्म कौन सी है।

    Hero Image
    शाह रुख खान की बाजीगर (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी फिल्में और रीमेक का चलन लंबे अरसे से चला आ रहा है। मौजूदा समय में ये ट्रेंड साउथ वर्सेज बॉलीवुड के हिसाब से चलता है। लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर भी ऐसी रही हैं, जिनकी कहानी तो छोड़िए सीन टू सीन मेकर्स ने कॉपी किए हैं। इस मामले में सुपरस्टार शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की कल्ट क्लासिक मूवी बाजीगर का नाम भी शामिल होता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    32 साल पहले आई निर्देशक अब्बास-मस्तान की जोड़ी वाली बाजीगर (Baazigar) को एक सुपरहिट फिल्म का अनऑफिशियल रीमेक माना जाता है। आइए जानते हैं कि वह कौन सी मूवी थी। 

    इस फिल्म की कॉपी थी बाजीगर

    साल 1993 में शाह रुख खान स्टारर बाजीगर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसमें शिल्पा शेट्टी, काजोल, राखी गुलजार और दिलीप ताहिल जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका को अदा किया था। बाजीगर में अजय शर्मा नाम के शख्स की कहानी को दिखाया गया है, जो अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए एक बड़े बिजनेस मैन के खिलाफ साजिश रचता है और मौका मिलते ही उसके बेटी को मौत के घाट उतार देता है।

    फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

    बड़ी चालाकी से वह उस मर्डर को सुसाइड का रूप देता है। बाद में वह उस कारोबारी और उसके परिवार की हत्या के लिए अन्य साजिशें भी रचता है। बाजीगर की कहानी और सीन टू सीन भारतीय दर्शकों को एक दम नए लगते हैं।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    लेकिन अगर आप 1991 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ए किस बिफोर डाइंग (A Kiss Before Dying) देख लेंगे तो अपना सिर पकड़ लेंगे। क्योंकि मानो या न मानों लेकिन बाजीगर पूरी तरह से इसी इंग्लिश फिल्म का रीमेक थी। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Brief Chaat | News, Culture, Viral stories | India (@briefchaat)

    इस इंस्टाग्राम के पेज पर मौजूद दोनों फिल्मों के सीन टू सीन वीडियो को देखकर आपको भी ये यकीन हो जाएगा कि हां बाजीगर वास्तव में एक कॉपी फिल्म रही। हालांकि, बाजीगर के मेकर्स इस बात से पल्ला झाड़ते रहे हैं कि उन्होंने कोई रीमेक नहीं बनाया था, इत्तेफाक से सीन्स ऐसे जैसे हैं। 

    सलमान ने ठुकराई थी बाजीगर

    दरअसल शाह रुख खान से पहले अब्बास-मस्तान ने बाजीगर को सलमान खान और आमिर खान को ऑफर किया था। लेकिन एंटी हीरो का किरदार पर्दे पर पेश करने से इन दोनों मना कर दिया। फिर शाह रुख को बाजीगर मिली और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होकर इस मूवी ने इतिहास रच दिया। 

    कहां देखें दोनों फिल्में?

    अगर आप इन दोनों फिल्मों को ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो शाह रुख खान की बाजीगर आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देखने को मिल जाएगी। जबकि ए किस बिफोर डाइंग भी इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। इसके अलावा ये दोनों मूवीज यूट्यूब पर भी फ्री में स्ट्रीम की जा सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के खिलाफ FIR, किस फाइनेंशियल फ्रॉड में फंसे ये सुपर स्टार, जानिए किसने किया केस

    यह भी पढ़ें- 'तुम्हें माफी मांगनी चाहिए,' फराह खान के कुक दिलीप को लेकर Shah Rukh Khan का कमेंट, डांस बना मुद्दा