इस अंधविश्वास को मानते हैं Shah Rukh Khan, सिर्फ इस वजह से ही बहुत बड़ी हिट होती हैं 'किंग' की फिल्में
शाह रुख खान 90 के दशक के बाद से ही इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। 90s के दौर में उन्होंने कई दमदार फिल्मों में काम किया है। एक ऐसे ही फिल्म 1997 में आई थी जिसमें उन्होंने धांसू एक्शन किया था। मगर फिल्म की शूटिंग करना उनके लिए आसान नहीं था। जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, जिसकी वजह वो सिर्फ एक चीज को मानते हैं। अभिनेता को एक अंधविश्वास में यकीन है और उनका कहना है कि जब भी वह अपनी फिल्म में वो चीज करते हैं तो उनकी फिल्में बहुत बड़ी हिट होती हैं। ऐसा ही कुछ 1997 में रिलीज हुई राकेश रोशन निर्देशित कोयला (Koyla) के साथ भी था।
कोयला 90 दशक की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। राकेश रोशन ने फिल्म का निर्देशन किया था और इसमें शाह रुख खान (Shah Rukh Khan), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), अमरीश पुरी और जॉनी लीवर समेत कई बड़े कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी। इस एक्शन थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाबी हासिल की थी और इसकी वजह अभिनेता अपने एक अंधविश्वास को मानते हैं।
टूट गया था शाह रुख खान का घुटना
एक बार शाह रुख खान ने कोयला के बिहाइंड द सीन का किस्सा सुनाया था। उन्होंने फिल्म की शूटिंग को नाइटमेयर बताया था और कहा था कि वह कभी भी दोबारा इस तरह का एक्शन नहीं करेंगे। देखा तुझे तो गाने की शूटिंग के वक्त उनके घुटने में भी चोट आ गई थी। लेहरेन के मुताबिक, शाह रुख खान ने कहा था, "जिंदगी में हमेशा से ही मेरा एक एंबीशन था कि कभी मैं ऐसी फिल्म करूं जिसमें फ्रेम रुक जाए और इस जगह शाह रुख को चोट लगी। वो इस गाने में ऐसा था कि मैं हवा में छलांग मारता हूं। मुझे नहीं पता कि राकेश जी रोकेंगे या नहीं, मैं जमीन पर गिर गया और मेरे घुटने में चोट लग गई थी।"
यह भी पढ़ें- Shah Rukh के फैंस ने ली राहत की सास, नहीं घायल हुए बादशाह, जारी रहेगी King की शूटिंग
जीरो टेंपरेचर में थर-थर कांप रहे थे माधुरी-शाह रुख
शाह रुख खान ने फिल्म की शूटिंग को नाइटमेयर बताया था। उन्होंने कहा था, "5.30 बजे राकेश रोशन खड़े हो जाते और कहते कि जाने के लिए तैयार हो जाओ जबकि अभी-अभी सोया था।" अभिनेता सेट पर ही सो जाया करते थे। शाह रुख ने बताया कि हैदराबाद से लेकर ऊटी तक फिल्म की शूटिंग हुई। वहां बहुत ठंडी थी। जीरो टेंपरेचर था और वॉटरफॉल के अंदर गीला होकर। तो पूरे गाने में जो डांस है, वो वास्तव में एक शिवरिंग डांस है। मैं डांस नहीं कर रहा था, यह सिर्फ अपने आप हो रहा था। मैं एक शॉट के अंदर वॉटरफॉल जो 300-400 फीट ऊपर है,वहां खड़ा हुआ हूं माधुरी दीक्षित नीचे हैं, वो सीन पूरा एक ही शॉट के अंदर लिया गया है।
Photo Credit- X
इस अंधविश्वास में शाह रुख को यकीन
शाह रुख खान एक अंधविश्वास को मानते हैं जिसका खुलासा उन्होंने कोयला के बिहाइंड द सीन वीडियो में किया था। उन्होंने कहा था, "मेरा एक अंधविश्वास है, मैं जिस सीन में भी भागता हूं वो फिल्म बहुत बड़ी हिट होती है। मैं डर में सनी से भागा तो वह बहुत बड़ी हिट हो गई, उसके बाद सलमान खान ने मुझे करण अर्जुन में कहा- भाग अर्जुन भाग... मैं भागता रहा, वो बहुत बड़ी हिट हो गई। दिलवाले में मैं लड़की के पीछे भागता रहा वो भी बहुत बड़ी हिट हो गई। तो इस फिल्म में हमने वो ट्रेंड जारी रखा है। इस पिक्चर में मैं बहुत भागता हूं। कभी कुत्तों के पीछे, विलेंस के पीछे, विलेंस से डर के और कभी ट्रेन के पीछे भागता हूं।"
Photo Credit - X
शाह रुख खान ने यह भी कहा था कि फिल्म में उन्होंने बहुत खतरनाक सीन किए। कभी वह हेलीकॉप्टर से बचने के लिए दौड़ तो कभी शरीर पर आग लगवाया। ऐसे में अगर उन्हें दोबारा ऐसे सीन करने को दिए जाए तो वह कभी नहीं करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।