Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब 36 घंटे तक Shah Rukh Khan ने नॉनस्टाप की थी शूटिंग, फिल्म नहीं टीवी सीरियल से जुड़ा है रोचक किस्सा

    Updated: Mon, 12 May 2025 03:29 PM (IST)

    शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की मेहनत और लगन की कहानियां आज भी फिल्म इंडस्ट्री में प्रेरणा के समान है। ऐसा ही एक किस्सा है उनके शुरुआती करियर के दिनों का जब उन्होंने अपने लगातार 36 घंटों तक शूटिंग की थी। यह किस्सा उनकी किसी फिल्म का नहीं बल्कि टीवी शो का है। जानिए किस्सा।

    Hero Image
    जब शाह रुख खान ने 36 घंटे तक की शूटिंग। फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के बादशाह कहलाए जाने वाले शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने हमेशा अपने काम के प्रति जो जज्बा और जुनून दिखाया है, वो काबिल-ए-तारीफ है। उनके जुनून की एक मिसाल उनकी को-स्टार ने दिया है जो उनके साथ एक टीवी शो में काम कर चुकी हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) हैं। रेणुका ने शाह रुख खान के साथ पॉपुलर टीवी शो सर्कस (Circus) में काम किया था। रेणुका ने शो से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि कैसे शाह रुख खान ने इस शो के लिए 36 घंटे तक नॉन-स्टॉप शूटिंग की थी।

    36 घंटे तक की थी शूटिंग

    फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में रेणुका ने टीवी शो से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए बताया कि कैसे शाह रुख ने 36 घंटे तक शूटिंग की और उनके माथे पर एक भी शिकन नहीं पड़ी। बकौल एक्ट्रेस, "काम के प्रति उनका रवैया कुछ ऐसा ही है। मैंने उन्हें लगातार 36 घंटे काम करते देखा है। सर्कस में हमारी दो यूनिट थीं- एक कुंदन मैनेज करते थे और दूसरी अजीज संभालते थे और शाहरुख शो के लगभग हर फ्रेम में थे। इसलिए मैंने उन्हें लगातार 36 घंटे शूटिंग करते देखा है। फिर भी उनके चेहरे पर एक भी शिकन नहीं आई। उन्होंने कभी किसी बात की शिकायत भी नहीं की।"

    यह भी पढ़ें- Pathaan 2: फिर लौट रहा है 'पठान', Shah Rukh Khan ने अगले मिशन के लिए कस ली कमर; सीक्वल पर बड़ा अपडेट

    Photo Credit - YouTube

    शाह रुख से मिली ये सलाह

    रेणुका शहाणे ने एक किस्सा और शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे शाह रुख ने उन्हें एक बड़ी सलाह दी थी। दरअसल, शो में मारिया बनीं रेणुका को ऊंचाई से डर लगता है। असल जिंदगी में भी ऐसा ही है। तो एक बार जब वह ट्रेंपेज पर चढ़ीं तो वह डरी हुई थीं। तब शाह रुख ने उन्हें सलाह दी। इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा, "मैं वाकई बहुत डरी हुई थी, खासकर इसलिए क्योंकि मुझे कुंदन के साथ शूटिंग करनी थी। फिर शाहरुख मेरे पास आए और कहा, 'सुनो, तुम एक अभिनेता हो। अगर निर्देशक तुमसे कहता है कि यह एक कुआं है और तुमसे कूदने के लिए कहता है, तो तुम कूद जाओ। तुम्हें ऊंचाई के डर और बाकी सब के बारे में नहीं सोचना चाहिए।"

    यह भी पढ़ें- 'मैने कभी किसी और...', Don 3 के पोस्टपोन होने के बीच Shah Rukh Khan के 'डॉन' बनने पर क्या बोले फरहान अख्तर?