‘एक हाथ काफी है,’ नेशनल अवॉर्ड को लेकर Shah Rukh Khan की दो टूक, इंजरी पर दिया अपडेट
सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बाद अब उनके बेटे आर्यन खान फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। आर्यन के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The bads of Bollywood) के प्रिव्यू लॉन्च पर किंग खान भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने नेशनल अवार्ड और अपनी चोट को लेकर खुलकर बात की है। आइए जानते हैं शाहरुख ने क्या कहा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की दमदार अभिनेता शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटे आर्यन खान की अपकमिंग वेब सीरीज द बैंड्स ऑफ बॉलीवुड (The Ba***ds of Bollywood) का प्रिव्यू रिलीज हो गया है। इसके लॉन्च के दौरान शाह रुख भी मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने सीरीज की स्टार कास्ट को इंट्रोड्यूस करने के अलावा अपनी चोट के बारे में भी खुलकर बात की। वह कब तक ठीक होंगे और नेशनल अवार्ड को लेकर उन्होंने क्या कहा लिए इस लेख में विस्तार से जानते।हैं?
चोट को लेकर क्या बोले शाह रुख
शाह रुख खान अपने बेटे आर्यन खान के डायरेक्शन में बनने वाली डेब्यू वेब सीरीज द बैडस् ऑफ बंलीवुड को फुल सपोर्ट कर रहे हैं। इस सीरीज के प्रिव्यू लॉन्च के दौरान शाहरुख मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने सीरीज में नजर आने वाले सभी कलाकारों को एक-एक करके स्टेज पर बुलाकर परिचत कराया।
अपनी सेहत के बारे में किंग खान ने कहा- शूटिंग के दौरान मेरे कंधे में चोट लग गई जोकि नहीं छोटी नहीं बड़ी चोट थी। इसके लिए मुझे सर्जरी करानी पड़ी और अभी 1 से 2 महीने लग जाएंगे। मुझे पूरी तरीके से फिट होने में, यूं तो मैं एक हाथ से सारे काम कर लेता हूं। खाना खा लेता हूं, ब्रश कर लेता हूं, सिर पर पीछे खुजली कर लेता हूं। लेकिन आप लोगों के सामने ऐसे हाथ फैलाकर प्यार पाने के लिए मैं कहीं ना कहीं तरस रहा हूं। इसके अलावा मेरा एक ही हाथ काफी है नेशनल अवार्ड उठाने के लिए।
शाह रुख खान के इस बयान का लेटेस्ट वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर रहा है और हर कोई उनके इस अंदाज की तारीफ कर रहा है। गौर किया जाए आर्यन खान (Aryan Khan) की बैड्स ऑफ बॉलीवुड की रिलीज डेट की तरफ तो ये सीरीज 18 सितंबर 2025 को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी।
शाह रुख को मिलेगा नेशनल अवॉर्ड
हाल ही में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का ऐलान किया गया था, जिसमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर फिल्म जवान के लिए शाह रुख खान को बेस्ट एक्टर चुना गया। 33 साल के फिल्मी करियर में ऐसा पहली बार हुआ है जब शाह रुख को किसी फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का ख़िताब मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।