'भाई तू आजा ये बहुत...' The Ba***ds Of Bollywood के सेट से परेशान होकर बॉबी देओल ने Shah Rukh को किया था फोन
आर्यन खान की डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड लोगों के बीच सुर्खियां बटोर रही है। आज यानी 23 अगस्त को सीरीज का पहला गाना रिलीज किया गया है। इसमें लक्ष्य लालवानी और सहर बंबा लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं इसमें बॉबी देओल का भी एक छोटा सा कैमियो है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स ने मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम में अपनी मच अवेटेड सीरीज, द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का प्रीव्यू लॉन्च किया। यह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के लेखन और निर्देशन का डेब्यू भी है। इस शो में लक्ष्य, सहर बाम्बा और बॉबी देओल मुख्य भूमिकाओं में हैं। हाल ही में इसका प्रीव्यू लॉन्च रखा गया था जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए।
आर्यन खान ने करवाई बहुत मेहनत
इस दौरान बॉबी देओल ने बताया कि कैसे आर्यन खान ने इन कलाकारों से कड़ी मेहनत करवाई। शाह रुख खान ने आगे बताया कि बॉबी ने शाह रुख से सेट पर आने और उन्हें घर जाने देने के लिए भी कहा था। क्या है पूरा मामला आइए समझते हैं।
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan की जवान से चुराया गया आर्यन खान की The Ba***ds Of Bollywood का गाना? फैंस ने ढूंढ़ ली कमी
कभी सोचा नहीं था - बॉबी
जब शाह रुख ने बॉबी देओल का सेट पर स्वागत किया, तो उन्होंने कहा, "हम 30 सालों से साथ काम कर रहे हैं, और हम आमतौर पर एक-दूसरे के साथ इतने औपचारिक नहीं होते। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह दिन आएगा जब हम अपने बच्चों के साथ काम करेंगे। मैं अपने बेटे के साथ यह शो बनाने के लिए बॉबी का तहे दिल से, पूरे प्यार से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। आपने इस शो में इतनी गर्मजोशी, प्यार और गंभीरता लाई है।"
बॉबी देओल ने शाह रुख को कहा - थैंक्यू
इस पर बॉबी ने भी शो का हिस्सा बनने पर शाह रुख का शुक्रिया किया। उन्होंने कहा, "मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बेहद खुशकिस्मत हूं। वो अलग बात है कि बहुत ज़्यादा निचोड़ा हमने। वो मुझसे पूछते थे, 'एक और टेक?' और मैं कहता था, 'हां बेटा, एक और टेक।' शुरुआत में मुझे लगा था कि वो हम पर आसानी से काम करेंगे, लेकिन उसने हमसे खूब मेहनत करवाई।" बॉबी ने यह भी बताया कि कैसे आर्यन ने उन्हें सात घंटे तक स्क्रिप्ट सुनाई, जबकि वो पहले ही शो का हिस्सा बनने के लिए राजी हो चुके थे।
किंग खान को रात को किया था कॉल
शाहरुख खान ने याद करते हुए कहा, "एक बार इसने रात को कॉल करके बॉबी बोला, कि तू आजा भाई ये बहुत काम करवा रहा है, मुझे जाना है अब। सीरीज 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। शो में रजत बेदी और गौतमी कपूर के साथ बॉबी देओल, लक्ष्य, सहर बाम्बा, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह और विजयंत कोहली हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।