Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या Shah Rukh Khan को ZERO बनाने का हो रहा है पछतावा? कहा- उल्लू-गधा कुछ भी बनाना लेकिन...

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 06:56 PM (IST)

    शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान की नेटफ्लिक्स (Netflix) सीरीज द बैडएस ऑफ बॉलीवुड जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इस मौके पर स्टेज पर मंच पर आए एक प्रोड्यूसर को देखकर शाह रुख खान के जख्म ताजा हो गए और अभिनेता अपनी ही फ्लॉप फिल्म का मजाक उड़ाते दिखे।

    Hero Image
    8 साल बाद शाह रुख खान को हो रहा है पछतावा/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना के बाद अब उनके बड़े बेटे आर्यन खान फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। हालांकि, फैंस के दिलों को टुकड़े करते हुए आर्यन ने कैमरे के पीछे रहने का निर्णय किया है। बतौर डायरेक्टर अपनी शुरुआत करने जा रहे आर्यन की वेब सीरीज 'द बैडएस ऑफ बॉलीवुड' का प्रीव्यू वीडियो बीते दिन रिलीज किया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर शानदार इवेंट भी हुआ, जहां हर एक किरदार को इंट्रोड्यूज करने का जिम्मा शाह रुख खान ने अपने कंधों पर लिया। हालांकि, सबको खुशी-खुशी इंट्रोड्यूज करते हुए किंग खान के सामने जैसे ही एक प्रोड्यूसर आए, उन्हें देखकर शाह रुख खान के 8 साल पुराने जख्म ताजा हो गए। उनसे मिलते ही शाह रुख खान ने जीरो का जो मजाक उड़ाया, उसे देख फैंस भी हैरान रह गए। 

    शाह रुख खान ने 'जीरो' पर ली चुटकी 

    द बैडएस ऑफ बॉलीवुड में सलमान खान से लेकर बॉबी देओल सहित कई एक्टर्स नजर आने वाले हैं। जब शाह रुख खान ने इस सीरीज में से एक एक्टर मनीष चौधरी को देखा, तो किंग का दर्द बाहर आ गया। मनीष चौधरी जो आर्यन खान की वेब सीरीज में एक बड़े प्रोड्यूसर का किरदार निभा रहे हैं। उनसे बात करते हुए शाह रुख खान ने कहा,

    यह भी पढ़ें- Aryan Khan की डेब्यू सीरीज से इस खतरनाक विलेन का 17 साल बाद हुआ कमबैक, पहला लुक देखते ही खुश हुए फैंस

    "आप प्रोड्यूसर हैं सीरीज में और मैं भी असली में प्रोड्यूसर हूं मैं आपको एक बात कहूं। सर आपको जो बनाना है बना लेना, उल्लू बना लेना, गधा बना लेना, मामू बना लेना, लेकिन भगवान के लिए मेरी तरह जीरो मत बनाना"। 

    Photo Credit- Instagram

    शाह रुख खान का अंदाज देख नहीं रुकी फैंस की हंसी

    शाह रुख खान ने जिस तरह से अपनी ही फ्लॉप फिल्म का मजाक उड़ाया, उसे देखकर फैंस की हंसी भी नहीं रुक रही है। एक यूजर ने लिखा, "सर बन भी सकती है जीरो 2"। दूसरे यूजर बने लिखा, "सर ऐसा मत कहिए आप जीरो मेरी फेवरेट फिल्म है"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "हाहाहा..शाह रुख खान का सबसे विटी अंदाज, इसलिए आप किंग हो"। 

    Photo Credit- Instagram

    आपको बता दें कि साल 2018 में रिलीज हुई शाह रुख खान की इस फिल्म का निर्देशन 'रांझणा' और तनु वेड्स मनु जैसी फिल्में देने वाले निर्देशक आनंद एल राय ने किया था। 

    यह भी पढ़ें- The Ba***ds Of Bollywood Preview: लो हो गया धमाका! Aryan Khan की सीरीज का आ गया प्रिव्यू, मिलेंगे बड़े सरप्राइज