Shah Rukh Khan ने कांग्रेस नेता शशि थरूर को बोला थैंक्यू, ऐसी अंग्रेजी देख चकरा जाएगा दिमाग
हाल ही में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का एलान हुआ है जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) को बेस्ट एक्टर चुना गया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने उनको शुभकामनाएं दीं जिसका किंग खान ने अनोखे अंदाज में जवाब दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं। हाल ही में 33 साल के फिल्मी करियर में उनके नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है, जो नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर चुना जाना रहा। किंग खान को फिल्म जवान के लिए 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards 2025) बेस्ट का खिताब मिलेगा।
इस मामले को लेकर सिनेमा जगत की तमाम हस्तियां शाह रुख को बधाइयां दे रहे हैं। इस मामले में कांग्रेस के नेता शशि थरूर भी पीछे नहीं रहे हैं। शाह रुख खान ने उन्हें स्पेशल अंदाज में धन्यवाद कहा है।
शाह रुख ने शशि थरूर को बोला थैंक्स
बीते 1 अगस्त राजधानी दिल्ली में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं के नाम का एलान हुआ। जिसमें शाह रुख खान का नाम सर्वश्रेष्ठ एक्टर के तौर पर अनाउंस हुआ। इसके बाद कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता शशि थरूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एक्स हैंडल पर किंग खान संग थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर लिखा- एक राष्ट्रीय खजाने को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।
फोटो क्रेडिट- एक्स
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan को पहला नेशनल अवॉर्ड मिलने पर बॉलीवुड से साउथ तक में खुशी की लहर, याद दिलाया उन्हें उनका डायलॉग
इस ट्वीट पर अब शाह रुख खान ने रिप्लाई दिया है और लिखा है- सरल प्रशंसा के लिए आपका धन्यवाद शशि थरूर, इससे ज्यादा भव्य और सारगर्भित बात समझ से परे हैं। इस दौरान शाह रुख जिस अंग्रेजी का इस्तेमाल अपने ट्वीट में किया है, उसकी स्पेलिंग देखकर यकीनन तौर पर आपका दिमाग चकरा सकता है। सोशल मीडिया पर किंग खान का ये ट्वीट अब जमकर वायरल हो रहा है।
Thank u for the simple praise Mr Tharoor…
would not have understood something more magniloquent and sesquipedalian… ha ha https://t.co/GHAhyCYT5S
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 3, 2025
बता दें कि सिर्फ शाह रुख खान ही नहीं बल्कि अभिनेता विक्रांत मैसी को भी 12th फेल के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर चुना गया है। वाकई हिंदी सिनेमा के इन दोनों सुपरस्टार्स ने अपने दमदार अभिनय से हर किसी का दिल जीता है।
किंग से होगी शाह रुख खान की वापसी
2023 में शाह रुख खान ने तकरीबन 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। ऐसे में लगभग 3 साल बाद वह सिल्वर स्क्रीन पर दोबारा दिखाई देंगे, क्योंकि उनकी अपकमिंग मूवी किंग अगले साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज की जा सकती है। इस मूवी में वह पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान संग स्क्रीन शेयर करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।