'कोई देरी नहीं...' Shahid Kapoor की फिल्म Arjun Ustara का रणवीर सिंह की धुंआधार और 'राजासाब' से होगा क्लैश
अभिनेता शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म अर्जुन उस्तारा 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। एक तरफ जहां कई बार फिल्म का टाइटल बदलने की बात सामने आई वहीं अब कहा जा रहा है कि इसका टाइटल बदलकर रोमियो कर दिया गया है। इसके अलावा इस फिल्म का क्लैश रणवीर सिंह की धुंआधार से होने वाला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाहिद कपूर को आखिरी बार 'देवा' में देखा गया था। इन दिनों एक्टर विशाल भारद्वाज के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म के निर्माण में व्यस्त हैं। हालांकि निर्माताओं ने अभी तक फिल्म के टाइटल की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर फिल्म के ऑफिशियल टाइटल के रूप में 'अर्जुन उस्तारा' और 'एविल' जैसे नाम चर्चा में हैं। लेकिन अब इन दोनों नामों के विपरीत एक नया नाम सामने आया है।
क्या होगा शाहिद कपूर का रोल?
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, निर्माताओं ने आखिरकार नाम तय कर लिया है। जहां सोशल मीडिया पर कई सारे टाइटल्स की बाढ़ आ गई है, वहीं निर्माताओं ने फिल्म के अंतिम शीर्षक के रूप में 'रोमियो' को चुना है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में शाहिद कपूर एक रंगीन गैंगस्टर के अनदेखे अवतार में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें- करीना से री-यूनियन के बाद Shahid Kapoor ने किया 'मौजा ही मौजा', फैंस ने बताई एनर्जी की वजह
अपने शेड्यूल्ड टाइम पर होगी रिलीज
वहीं अब खबर आ रही है कि शाहिद कपूर की फिल्म का क्लैश रणवीर सिंह की धुरंधर और प्रभास की राजा साब से होगा। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। एक तरफ जहां पहले की रिपोर्ट में कहा गया कि रिलीज में थोड़ी सी देरी हो सकती है, लेकिन अब यह पुष्टि हो गई है कि अर्जुन उस्तारा निर्धारित समय पर ही रिलीज होगी।
निर्माता ने क्या सोचकर लिया ये फैसला?
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार,शाहिद की फिल्म के निर्माताओं ने सबसे पहले 5 दिसंबर की रिलीज डेट तय की थी। शूटिंग लगातार आगे बढ़ रही है और फिल्म अच्छी तरह से आकार ले रही है, ऐसे में निर्माता साजिद नाडियाडवाला को इस प्रोजेक्ट पर पूरा भरोसा है और उन्हें अपनी पहली से रिलीज की गई तारीख को छोड़ने का कोई कारण नहीं दिखता।
इन फिल्मों में भी साथ कर चुके हैं काम
शाहिद के अलावा फिल्म में तृप्ति डिमरी, दिशा पटानी, नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा भी हैं। सूत्र के अनुसार, यह फिल्म न केवल भारद्वाज की ट्रेडमार्क कहानी कहने की शैली, बल्कि मजबूत कॉमर्शियल तत्वों का भी वादा करती है, जो इसे एक आकर्षक थिएटर अनुभव बनाते हैं। इसके अलावा, विशाल भारद्वाज की फिल्म होने के नाते, इसमें भावपूर्ण संगीत होने की उम्मीद है, जो इसे और भी आकर्षक बना देगा। शाहिद ने इससे पहले विशाल के साथ हैदर, कमीने और रंगून में काम किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।