Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deva के सेट से Shahid Kapoor का नया लुक रिवील, एक्शन सीन में दिखा एक्टर का स्वैग, Pooja Hegde ने किया कमेंट

    Updated: Fri, 22 Mar 2024 12:05 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेता Shahid Kapoor ने अपनी आगामी फिल्म Deva के लिए कमर कस ली है। वह जी जान लगाकर अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में अभिनेता ने देवा के सेट से निर्देशक के साथ तस्वीर शेयर की है। फोटो के साथ अभिनेता ने कहा कि फिल्में बनाना एक चमत्कार से कम नहीं होता है। फोटो में शाहिद का दमदार लुक दिखाई दे रहा है।

    Hero Image
    शाहिद कपूर ने देवा के सेट से शेयर की तस्वीर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Deva Movie: ब्लडी डैडी के बाद एक बार फिर शाहिद कपूर एक्शन दिखाने के लिए तैयार हैं। आर राजकुमार, कमीने, हैदर और पद्मावत जैसी फिल्मों में मार-धाड़ वाला रूप दिखाने के बाद शाहिद कपूर फिर से पर्दे पर दुश्मनों का नामोनिशान मिटाने जा रहे हैं। वह अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर 'देवा' की शूटिंग कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद कपूर को आखिरी बार फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ रोमांस करते हुए देखा गया था। इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। यूं तो अभिनेता अपने रोमांटिक फिल्मों से ऑडियंस का दिल जीतते रहते हैं, लेकिन पुलिस के किरदार में उनका एक्शन देखने के लिए लोग तरस रहे हैं।

    देवा के सेट से शाहिद कपूर का लुक

    शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'देवा' की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में, अभिनेता ने सेट से फोटो शेयर करते हुए बताया कि फिल्में बनाना किसी जादू से कम नहीं है। शुक्रवार को अभिनेता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेट से फोटो शेयर की है। तस्वीर में फिल्म के डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज (Rosshan Andrrews) शाहिद को सीन समझाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, अभिनेता स्वैग में खड़े होकर डायरेक्टर की बात सुन रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

    तस्वीर को शेयर करते हुए शाहिद ने कैप्शन में लिखा, "वह करें जो आपको पसंद है और आपको अपने जीवन में एक और दिन काम करने की जरूरत नहीं है। फिल्में बनाना जादू है। देवा के सेट पर।" इस फोटो पर शाहिद की  हीरोइन पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) ने कमेंट किया है। उन्होंने कहा, "रोशन सर फुल स्विंग में हैं।" लोग शाहिद का लुक देख फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Deva: शाहिद कपूर के 'रौद्र' रूप से थर-थर कापेंगे खलनायक, 'देवा' के सेट से लीक हुआ एक्टर का लुक

    अश्वत्थामा में दिखेगा शाहिद कपूर का अलग अवतार

    'देवा' के अलावा शाहिद कपूर, आदित्य धर की मच अवेटेड फिल्म 'अश्वत्थामा' में नजर आएंगे। हाल ही में, मेकर्स ने शाहिद का नाम लॉक किया है। इससे पहले फिल्म में विक्की कौशल को लीड रोल में कास्ट किया गया था। बता दें कि वह 'देवा' में एक पुलिस की भूमिका में नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- Ashwatthama: शाहिद कपूर ने विक्की कौशल को किया रिप्लेस, 'अश्वत्थामा' की अचानक नई कास्टिंग सुन उड़े फैंस के होश