Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Bigg Boss जीतना नहीं था मकसद...' Shraddha Kapoor को ये साबित करना चाहते थे Shakti Kapoor

    Updated: Wed, 25 Dec 2024 01:55 PM (IST)

    फिल्मों में एक खलनायक के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) रियलिटी टीवी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में भी नजर आ चुके हैं। एक तरफ जहां हर एक कंटेस्टेंट का सपना होता है कि वो शो जीतकर खुदको साबित करें वहीं एक्टर ने खुलासा किया कि शो में आने का उनका असली मकसद क्या था?

    Hero Image
    शक्ति कपूर क्यों आए थे बिग बॉस में ? (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में एक एक्टर और विलेन के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले शक्ति कपूर को लार्जर देन लाइफ पर्सनालिटी के लिए जाना जाता है। शक्ति कपूर की तरह ही श्रद्धा का भी बॉलीवुड में रिमार्क कुछ ऐसा ही है। फैंस उन्हें उनकी मासूमियत और खूबसूरती के लिए पसंद करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शो में क्यों आए थे शक्ति कपूर

    अब हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी लाइफ से जुड़े कई राज खोले और साथ ही में ये भी रिवील किया कि वो बेटी श्रद्धा से कितना प्यार करते हैं। शक्ति कपूर साल 2011 में बिग बॉस सीजन 5 में नजर आए थे। रेडिफ डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में अब शक्ति ने बताया कि शो में आने का उनका मकसद क्या था और वो क्यों यहां इतने दिनों तक टिके रहे।

    यह भी पढ़ें: हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं Shraddha Kapoor, स्पाइडरमैन स्टार Andrew Garfield के साथ तस्वीर वायरल

    परिवार की खातिर लिया फैसला?

    शक्ति कपूर शो में कुल 28 दिन रहे और पांचवे कंटेस्टेंट के तौर पर घर से बेघर हुए थे। अब शक्ति ने फैंस को बताया कि उन्होंने ये कदम क्यों लिया था। एक्टर ने बताया कि ये फैसला उन्होंने अपनी बेटी श्रद्धा कपूर की वजह से लिया था। दरअसल एक्टर शो में अपने परिवार का दिल जीतने आए थे।

    शो जीतने नहीं आया था - शक्ति

    शक्ति ने बताया कि उन्होंने श्रद्धा से वादा किया था कि वो शराब से दूर रहेंगे। उनका मकसद शो जीतना नहीं था। शक्ति ने कहा- 'मैं वहां शो जीतने के लिए नहीं बल्कि अपने बच्चों को ये साबित करने के लिए गया था कि मैं एक महीने तक शराब से दूर रह सकता हूं।'

    शक्ति कपूर ने आगे कहा -

    'मुझे गर्व है कि मैं ये साबित कर सका। साथ ही मैं इस बात से भी बहुत खुश हूं कि जितने टाइम तक मैं घर का कैप्टन था घर में कोई झगड़ा नहीं हुआ।'

    बेटी के लिए इमोशनल हुए एक्टर

    उन्होंने अपने इमोशनल बॉन्ड पर बात करते हुए कहा कि मेरे परिवार को मेरे इस व्यवहार पर बहुत गर्व है। मेरी बेटी श्रद्धा कहती है कि वो अगले जन्म में भी मेरी बेटी के रूप में जन्म लेना चाहती है। एक्टर ने बताया कि उनकी पत्नी शिवांगी कपूर उनसे पहले से कहीं ज्यादा प्यार करने लगी हैं। उन्होंने उनसे वादा किया है कि वो उसे एक और हनीमून पर ले जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: सेल्फी लेने के चक्कर में Shraddha Kapoor से हुई बड़ी गलती, 'स्त्री' की ऐसी फोटो हो गई वायरल