मुकेश खन्ना ने Shaktimaan में Ranveer Singh को ऑफर किया ये किरदार, कहा- 'मेरे को लोग बोलते हैं इस नशेड़ी...'
दूरदर्शन के लोकप्रिय सुपरहीरो शो शक्तिमान पर एक लंबे समय से फिल्म बनने की चर्चा है। हालांकि मूवी बनने से पहले ही मुकेश खन्ना ने कई शर्ते मेकर्स के सामने रख दी हैं। उन्होंने कहा कि रणवीर सिंह को शक्तिमान न बनाने की उनसे कई लोगों ने गुजारिश की इतना ही नहीं अभिनेता ये भी बताया की उन्होंने रणवीर सिंह को कौन सा रोल ऑफर किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर मुकेश खन्ना ने साल 1997 में भारत का सुपरहीरो शक्तिमान बनकर दर्शकों का खूब दिल जीता। फिल्मों से ज्यादा उन्हें इस किरदार ने पहचान दिलाई। आज भी वह जहां जाते हैं, तो लोग उन्हें 'शक्तिमान' शो से ही जानते हैं।
दूरदर्शन के इस लोकप्रिय शो को पिछले काफी समय से बड़े पर्दे पर लाने की बात चल रही है। खबर थी कि फिल्म में मेकर्स शक्तिमान के रोल में रणवीर सिंह को लेना चाहते हैं, लेकिन मुकेश खन्ना इसके खिलाफ हैं। अब हाल ही में मुकेश खन्ना ने बताया कि खुद उन्होंने शक्तिमान से अलग रणवीर सिंह को अपने सुपरहीरो शो में एक किरदार ऑफर किया था, क्योंकि लोग भी उन्हें सुपरहीरो के रूप में नहीं देखना चाहते थे।
मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह को दिया था ये ऑफर
बीते काफी समय से फैंस शक्तिमान मुकेश खन्ना से ये रिक्वेस्ट कर रहे थे कि वह रणवीर सिंह को ये रोल निभाने दे, जिसका हाल ही में उन्होंने जवाब दिया है। फिल्मज्ञान से बातचीत के दौरान फैंस के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा,
यह भी पढ़ें- Ranveer Singh को लेकर 'शक्तिमान' मुकेश खन्ना के फिर कड़वे बोल, कहा- 'मेरे से पूछने का क्या...'
"आप मेरा माइंड चेंज नहीं कर सकते हैं। आप रणवीर सिंह को पसंद करते हैं, मैं भी करता हूं। हम दोनों साथ में बैठे और हमने तीन घंटे बातचीत की। वह बहुत एनर्जेटिक हैं, लेकिन मैंने उनके चेहरे पर खुलकर ये बात कही है कि आप तमराज किल्विश का किरदार कर सकते हैं, क्योंकि उनके चेहरे पर अजीब सी शरारत है। अगर वह एक्टर शक्तिमान का किरदार निभाता है, तो शायद आप खुश होंगे, क्योंकि वह आपको डांस करवाता है, लेकिन शक्तिमान बनने के लिए आपको कोई मैच्योर एक्टर की जरुरत है"।
Photo Credit- facebook
कई लोग रणवीर सिंह को नशेड़ी कहते हैं- मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना ने बताया कि किसी भी एक्टर की रियल लाइफ इमेज कैसे रील लाइफ कैरेक्टर पर प्रभाव डालती है। उन्होंने कहा, "मैंने कहा कि मुझे शक्तिमान के लिए न तो एक्टर चाहिए और न ही फेस चाहिए। कहीं न कहीं अगर असल जिंदगी में आपकी इमेज खराब है तो वह बीच में आती है। कई लोग मुझे रणवीर सिंह के लिए बोलते हैं अरे साहब ये नशेड़ी को शक्तिमान मत बनाना, हमारी बचपन की यादें खत्म हो जाएंगी"।
Photo Credit- facebook
आपको बता दें कि मुकेश खन्ना स्टारर इस शो ने तकरीबन 8 साल तक टेलीविजन पर राज किया। इस सुपरहीरो शो में मुकेश खन्ना ने शक्तिमान और गंगाधर का किरदार निभाया था। दोनों ही किरदारों को फैंस का खूब प्यार मिला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।