Shalini Passi को बिना मेकअप लुक में देखकर फैंस हुए हैरान, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
शालिनी पासी (Shalini Passi) को नेटफ्लिक्स के शो फैब्यूलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स से पॉपुलैरिटी मिली। इसके बाद उन्हें बिग बॉस 18 में गेस्ट के तौर ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स में अभिनय करने के बाद से शालिनी पासी इंटरनेट सेंसेशन बन गईं। शालिन अक्सर अपनी लक्जूरियस लाइफस्टाइल और फैंसी ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब हाल ही में उनकी एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसने तहलका मचा दिया है।
दिग्विजय के साथ वायरल हो रही शालिनी की फोटो
सोशल मीडिया पर उनका नो मेकअप लुक वायरल हो रहा है। दरअसल हाल ही में, बिग बॉस 18 के दिग्विजय सिंह राठी के साथ शालिनी की मुलाकात हुई। दिल्ली की फ्लाइट में दोनों साथ में नजर आए। दिग्विजय ने सोशल मीडिया स्टार के साथ एक सेल्फी ली और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इसे शेयर किया है। फोटो में शालिनी का नो -मेकअप लुक नजर आ रहा है और वो काफी थकी हुई भी लग रही हैं। दूसरी ओर, दिग्विजय सफेद टी-शर्ट और नीली जैकेट में बेहद आकर्षक लग रहे थे।
(1).jpg)
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में Shalini Passi ने खोला खूबसूरती का राज, फैंस को बताया फिटनेस का मूलमंत्र
फैंस ने की शालिनी की स्किन की तारीफ
जैसे ही ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फैंस इस पर कमेंट करते हुए शालिनी की चमकती त्वचा की तारीफ करने लगे। एक यूजर ने लिखा, “वह सुंदर दिखती है। मेकअप के साथ या बिना मेकअप के उनकी त्वचा चमकती रहती है। उनके बाल बहुत ही नेचुरल हैं। बिना मेकअप के वह कितनी खूबसूरत और फ्रेश दिखती हैं। दूसरे ने लिखा, 'वह अपने फैंस के साथ तस्वीर लेने में हिचकती नहीं है। मेकअप के बिना भी बहुत खूबसूरत लग रही है।'

बता दें कि दिग्विजय राठी और शालिनी पासी बिग बॉस 18 का हिस्सा थे। एक तरफ जहां दिग्विजय ने बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री मारी थी वहीं शालिनी पासी शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर आई थीं।
क्या है शालिनी की ग्लोइंग स्किन का राज
बता दें कि शालिनी सिंगिंग भी करती हैं। फैंस को उनका मस्त मौला अंदाज काफी पसंद आता है। अपनी ग्लोइंग स्किन के बारे में बात करते हुए शालिनी ने कहा था कि वो लोगों से ईष्या नहीं करतीं क्योंकि उन्हें लगता है कि इसका असर उनकी स्किन पर पड़ता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।