Shamita Shetty: 46 साल की उम्र में सिंगल हैं शिल्पा शेट्टी की बहन, उदय चोपड़ा समेत इन सेलेब्स के साथ रही अफेयर की चर्चा
द ग्रेट इंडियन कपिल के शो पर हाल ही में शेट्टी सिस्टर्स शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी शरीक हुईं। जहां शिल्पा शेट्टी ने शमिता की डेटिंग लाइफ को लेकर खूब चुटकी ली। इससे फैं अब उनकी लव लाइफ के बारे में जानने में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। क्या अब तक सिंगल हैं शमिता शेट्टी? किन सेलेब्स से जुड़ चुका है शमिता का नाम?

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में, शमिता शेट्टी का रिलेशनशिप हिस्ट्री द ग्रेट इंडियन कपिल शो में सामने आया, जहां वह अपनी बहन और एकट्रेस शिल्पा शेट्टी के साथ रक्षाबंधन स्पेशल एपिसोड में नजर आईं। इस मजेदार एपिसोड में शिल्पा ने शमिता को उनकी डेटिंग हिस्ट्री के बारे में चिढ़ाया और मजाक में कहा कि अब टाइम आ गया है कि वह 'किसी ऐसे इंसान को राइट स्वाइप करें जिसके पास दिमाग और बाइसेप्स हों।' शिल्पा के इस मजाक से पता चल गया कि शमिता अभी सिंगल हैं हालांकि उनका नाम कई सेलेब्स के साथ जुड़ा। एक नजर उनकी लव लाइफ पर।
उदय चोपड़ा से जुड़ा नाम
2000 के दशक की शुरुआत में जब शमिता ने फिल्म 'मोहब्बतें' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, तो उनके लव अफेयर की अटकलें लगने लगीं। सबसे शुरुआती और लगातार अफवाहों में से एक उनका नाम एक्टर उदय चोपड़ा के साथ जुड़ा, जो फिल्म में उनके को स्टार थे। हालाँकि पर्दे पर दोनों के बीच की केमिस्ट्री साफ दिखाई देती थी, लेकिन न तो शमिता और न ही उदय ने कभी पर्दे के पीछे अपने रिश्ते के बारे में कोई बात की।
यह भी पढ़ें- झाड़ू चप्पल से पिटाई... शिल्पा शेट्टी ने बताई अंदर की बात, छोटी बहन Shamita Shetty में पड़ती थी खूब मार
क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ भी उड़ी अफवाह
शमिता से जुड़ा एक और नाम जो मीडिया में अटकलों में आया, वह था हरमन बावेजा। 2012 के आसपास, ऐसी अफवाहें थीं कि दोनों के बीच लव अफेयर हैं। हालांकि, एक बार फिर, दोनों की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया। इतना ही नहीं शमिता का नाम कुछ समय के लिए क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ भी जुड़ा।
आफताब शिवदासानी एक और नाम था जो कभी-कभी शमिता के रिश्तों को लेकर ऑनलाइन चर्चाओं में उनके साथ जुड़ जाता था। हालांकि, बाकियों की तरह, यह भी एक पक्का रिश्ता न होकर सिर्फ एक अफवाह ही रहा। शमिता के लिए, उनके शुरुआती साल लगातार अटकलों से भरे रहे, लेकिन कभी कोई पक्की बात सामने नहीं आई।
बिग बॉस से राकेश बापट से जुड़ा नाम
शमिता शेट्टी की लव लाइफ ने सबसे ज्यादा सुर्खियां 2012 में बटोरीं। 2021 में बिग बॉस ओटीटी पर शुरू हुआ, जहां उनकी मुलाकात एक्टर राकेश बापट से हुई। शो के दौरान दोनों की नजदीकियां तेजी से बढ़ीं और फैंस को दोनों की बॉन्डिंग काफी पसंद आई। शो के बाद भी उन्हें कई इवेंट्स और सोशल मीडिया पर साथ देखा जाता था। पहली बार, शमिता का रिश्ता खुलकर सामने आया।
पहली बार शमिता ने तोड़ी चुप्पी
मार्च 2022 आते-आते शमिता और राकेश के ब्रेकअप की अफवाहें सामने आने लगीं। शुरुआत में शमिता ने कहा कि वे अभी भी कॉन्टैक्ट में हैं लेकिन जल्द ही उन्होंने कंफर्म कर दिया कि कुछ टाइम पहले ही उनका ब्रेकअप हो गया था। उन्होंने लोगों से उनकी प्राइवेस को रिस्पेक्ट करने की रिक्वेस्ट की।
2023 की शुरुआत में शमिता एक बार फिर सुर्खियों में आईं जब एक्टर आमिर अली के साथ उनका एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में दोनों एक पार्टी से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे थे। एक वीडियो में आमिर उनके गालों पर किस करते हुए भी दिखाई दे रहे थे, बस यही से उनके अफेयर की अफवाहों को हवा मिल गई।
कैसा रिश्ता चाहती हैं शमिता
आमतौर पर शमिता अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में चुप रही हैं लेकिन बिग बॉस में उन्होंने बताया कि वह किस तरह का रिश्ता चाहती हैं। उन्होंने बताया कि अगर वह अभी 20 साल की होतीं, तो बात अलग होती, लेकिन अपनी इस उम्र में वह कुछ अलग चाहती हैं। उन्होंने कहा, 'मेरी अब की उम्र में, अगर मैं किसी को अपने दिल में जगह देती हूं, तो वह हमेशा के लिए होगा। वह शादी और बच्चों के लिए होगा। यही वजह है कि मैं सिंगल रही हूं। अगर मैं 22-24 साल की होती तो बेफिक्र होती। लेकिन अब मेरी प्रायोरिटी बदल गई है'।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।