Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shefali jariwala की जुदाई नहीं सह पाए पति Parag Tyagi! बोले- उसके बिना घर सूना...

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 01:59 PM (IST)

    Shefali Jariwala Husband एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन से सबसे अधिक दिल उनके पति पराग त्यागी का टूटा है। शेफाली के देहांत के बाद पराग का रो-रोकर बुरा हाल है। इस बीच पराग के उस बयान पर चर्चा हो रही है जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी से दूर रहने का दर्द बयां किया।

    Hero Image
    शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कांटा लगा गाने से रातोंरात स्टार बनने वालीं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala Death) के निधन से मनोरंजन जगत में सनसनी मच गई। 27 की रात शेफाली के जीवन की आखिरी रात साबित हुई और कथिततौर पर कार्डियक अरेस्ट की वजह से उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। शेफाली की मौत के बाद उनके पति पराग त्यागी (Parag Tyagi) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच पराग के उस बयान पर चर्चा हो रही है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala Husband) से दूर होने के बाद अपने अनुभव को साझा किया, आइए जानते हैं कि पूरा मामल क्या है। 

    शेफाली की जुदाई में पराग का बुरा हाल

    साल 2019 में शेफाली जरीवाला ने सुपरस्टार सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में एंट्री ली थी। लंबे समय तक वह इस शो का हिस्सा रही थीं। ऐसे में अपनी पत्नी के बिग बॉस जाने के बाद पराग त्यागी का क्या हाल था, उसको लेकर उन्होंने ई टाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था-

    ये भी पढ़ें- Shefali Jariwala ने मौत से पहले कैसे बिताए थे अपने आखिरी पल, व्रत करते हुए की थी ये बड़ी गलती?

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    उसके बिना घर सूना सा लगता है। जब से वह बिग बॉस के घर में गई है, तब से मुझे इस बात का पक्का एहसास हो रहा है कि मैं उसके बिना एक पल भी नहीं रह सकता। मुझे उसकी हर पल याद आती है। पूरी रात में यही सोचता रहता कि मैं उसे अपनी फीलिंग कैसे बताऊं, क्योंकि वह उस वक्त मेरे साथ नहीं थी।मुझे नींद नहीं आती थी और हर पल उसकी कमी खलती थी। मैं उससे कितना ज्यादा प्यार करता हूं, उसका अनुभव मुझे शेफाली के बिग बॉस जाने के बाद हुआ। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    बता दें कि पराग का ये बयान काफी समय पहले आया था। लेकिन अब जब सच में शेफाली उनके साथ नहीं हैं तो जरा सोचिए की पराग का क्या हाल हो रहा होगा और उनपर क्या बीत रही होगी। 

    2014 में हुई थी दोनों की शादी

    शेफाली जरीवाला ने 2014 में पराग त्यागी के साथ दूसरी शादी रचाई थी। 11 सालों से ये कपल हमेशा एक दूसरे पर प्यार लुटाता हुआ नजर आता था। लेकिन शायद इनके प्यार को किसी की नजर लग गई और शेफाली के निधन से ये रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया। 

    ये भी पढ़ें- अधूरा रह गया Shefali Jariwala का सपना, पति पराग त्यागी संग मिलकर बना रही थीं ये प्लान